"वो चैंपियनशिप जीत सकते हैं"- WWE Crown Jewel 2023 में होने वाले बड़े मैच को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने की भविष्यवाणी

..
क्या हॉल ऑफ फेमर को हरा पाएंगे लोगन पॉल?
क्या हॉल ऑफ फेमर को हरा पाएंगे लोगन पॉल?

Logan Paul: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) अपनी यूएस चैंपियनशिप लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) का मानना है कि लोगन WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीत सकते हैं।

लोगन ने कुछ ही हफ्ते पहले डिल्लन डेनिस के साथ हुए बॉक्सिंग मैच के बाद हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो को मुकाबले के लिए चुनौती दी थी। इसके बाद WWE ने हाल ही में 4 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाले इवेंट के लिए लोगन पॉल और रे मिस्टीरियो के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच का ऐलान कर दिया था।

The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट में बात करते हुए बिल एप्टर ने दावा किया है कि लोगन पॉल Crown Jewel 2023 इवेंट में नए यूएस चैंपियन बन सकते हैं। एप्टर का मानना है कि लोगन के टाइटल जीतने से कंपनी को बहुत फायदा मिल सकता है क्योंकि पॉल सोशल मीडिया में टाइटल के साथ ही दिखेंगे। बता दें कि लोगन पॉल बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया स्टार हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या कई मिलियंस में हैं। बिल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा,

"मेरा मानना है कि लोगन पॉल जीतेंगे। नई कंपनी में मर्ज होने के बाद WWE के प्रमोशनल नजरिए से यह बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि वो सोशल मीडिया स्टार हैं। वो कहीं भी जाएंगे, वो अपनी चैंपियनशिप सभी को दिखाएंगे। यह सब उनके सोशल प्लेटफॉर्म्स में होगा।"
youtube-cover

WWE Crown Jewel 2023 में Rey Mysterio vs Logan Paul मैच पर Zelina Vega ने अपनी राय सामने रखी

LWO मेंबर जेलिना वेगा ने WWE Crown Jewel 2023 में लोगन पॉल और रे मिस्टीरियो के मैच के बारे में बात करते हुए कहा,

"कौन लोगन? मज़ाक कर रही हूं। सुनिए! मैंने हमेशा कहा है कि लोगन पॉल एक बहुत ही शानदार एथलीट हैं। वो अपने आप में बहुत कुछ हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि वो रिंग में क्या कर सकते हैं और हम सब भी यह देख चुके हैं। अब आप दिग्गज रे मिस्टीरियो के बारे में बात कर रहे हैं। अब आप असलियत में मुझे पूछेंगे, तो मैं रे की तुलना में लोगन के लिए चिंतित हूं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now