WWE: ऐज (Edge) ने अपना आखिरी मैच कुछ हफ्तों पहले स्मैकडाउन (SmackDown) में लड़ा था, जहां उन्हें वन-ऑन-वन मैच में शेमस के खिलाफ जीत मिली थी। मैच के बाद खुद रेटेड-आर सुपरस्टार ने कहा था कि ये उनके कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मैच रहा। इन दिनों कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बहुत जल्द AEW का रुख कर सकते हैं, लेकिन रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने इस बात पर असहमति दिखाई है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऐज का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर महीने के अंत में समाप्त हो रहा है और वो AEW के साथ डील साइन करने के बहुत करीब हैं। वहीं UnsKripted पॉडकास्ट पर बिल एप्टर ने कहा कि ऐज, WWE के प्रति निष्ठावान रहे हैं और इसी निष्ठा के कारण शायद वो टोनी खान के प्रमोशन का रुख नहीं करेंगे।
एप्टर ने कहा:
"मेरा मानना है कि ऐज WWE के प्रति निष्ठा भाव बनाए रखेंगे। ये मेरा नजरिया है।"
ऐज ने 2020 मेंस Royal Rumble मैच में अपना इन-रिंग रिटर्न किया था, लेकिन उसके बाद उनका कोई चैंपियनशिप ना जीत पाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस को भी चैलेंज किया था, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। खैर ये फैसला रेटेड-आर सुपरस्टार को लेना है कि अब वो अपने करियर को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।
WWE में Edge के साथ रीमैच चाहते हैं Grayson Waller
ग्रेसन वॉलर ने मेन रोस्टर पर आने के बाद खुद को सबसे दिलचस्प हील सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित किया है। उनके सैगमेंट मनोरंजक साबित हुए हैं और क्राउड से भी उन्हें अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। वहीं उन्होंने मेन रोस्टर पर अपना पहला मैच ऐज के खिलाफ लड़ा था।
एक हालिया इंटरव्यू में वॉलर ने एक बार फिर रेटेड-आर सुपरस्टार के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा था कि:
"मेरा उनके साथ मैच शानदार रहा। मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए शो के मेन इवेंट में मेरा मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था। वो पैर की चोट से उबर कर वापसी करने के बाद मेरा पहला मैच रहा था। मैं असल में अपनी काबिलियत का 70 प्रतिशत परफॉर्मेंस दे पाया था। सबने देखा कि मैं 70 प्रतिशत फिट रहने पर भी क्या करने में सक्षम था। मैं पूरी तरह फिट होकर एक बार फिर उनका सामना करना चाहता हूं।"