Cody Rhodes & Brock Lesnar: पूर्व WCW दिग्गज डिस्को इन्फर्नो (Disco Inferno) ने WWE की खराब बुकिंग पर निशाना साधा। उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ स्टोरीलाइन में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के हाथ टूटने के एंगल का मजाक बनाया और माना कि WWE ने बेतुका निर्णय लिया।
हाल ही में डिस्को इन्फर्नो ने अपने K100 पॉडकास्ट पर WWE के Night of Champions 2023 में हुए ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के मैच को लेकर बात की। इन्फर्नो इस मैच के लिए बुक किए गए एंगल से खुश नज़र नहीं आए और बताया कि जिस तरह से चीज़ें बुक की गई थी, रोड्स का हाथ टूट जाना चाहिए था। उनका मानना है कि असल जीवन में इस चीज़ का सेंस नहीं बनता। उन्होंने कहा,
"यह मैच बेतुका था। मेरा मानना है कि यह मुकाबला असल में एक रेसलिंग मैच की नकल करने जैसा महसूस हो रहा था। कोडी एक चोटिल हाथ के साथ लड़ रहे थे? और दूसरी ओर एक ऐसे व्यक्ति थे, जो पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं, उन्होंने रोड्स को किमुरा में लॉक किया था। ऐसे में उनका हाथ टूटकर दो भागों में क्यों नहीं हुआ? उन्होंने टूटे हुए हाथ पर किमुरा लगाया था! असल में चीज़ें इस तरह से होनी चाहिए थी कि लैसनर, उनकी हड्डियां तोड़ दें। एक तरह से फ्रैक्चर की तरह।"
Disco Inferno ने WWE दिग्गज Brock Lesnar के दुश्मन Cody Rhodes की चोट को लेकर बड़ी बात कही
डिस्को इन्फर्नो का मानना है कि WWE रोड्स की चोट को अलग एंगल के साथ भी बुक कर सकता था। उनका मानना है कि हाथ की चोट को थोड़ा ज्यादा सीरियस दिखाया गया। उन्होंने कहा,
"यह जिस तरह की चोट थी, उस हिसाब से उन्होंने बहुत ज्यादा चीज़ें कर दी। आपको (WWE) ऐसा नहीं कहना चाहिए था कि उनका (कोडी रोड्स) हाथ टूटा हुआ है। आप (WWE) कह सकते थे कि लिगामेंट, जैसे UCL में चोट आई है लेकिन हाथ टूटना बेतुकी चीज़ है। इससे उन्होंने इस खेल को देखने वाले लोगों की समझदारी का मजाक बनाया है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।