WWE Superstar John Cena की हॉलीवुड में वापसी और Roman Reigns को लेकर दिग्गज का आया बड़ा बयान

जॉन सीना अब एक हॉलिवुड स्टार हैं
WWE में लगातार दिखाई दे रहे हैं John Cena

John Cena: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) के हॉलीवुड वापस जाने की संभावनाओं पर रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। जिम ने बड़ी बारीकी से इस पूरी स्थिति का आंकलन करते हुए एक बेहद महत्वपूर्ण बात कही है जो रोमन रेंस (Roman Reigns) पर भी ध्यान केंद्रित कर देती है।

Ad

WWE के पूर्व मैनेजर ने ये विचार Jim Cornette Experience के दौरान साझा किए। उन्होंने रोमन रेंस की वापसी को लेकर भी अपनी बात रखी। जिम के मुताबिक,

"कई लोगों को यह सोचकर हैरानी हो रही है कि वो क्या कहेंगे। जॉन सीना स्ट्राइक के खत्म होते ही वापस चले जाएंगे। स्टार पावर उसके बाद भी आगे चल रही है। जॉन सीना दोनों चीज़ें नहीं कर सकते हैं और इसी वजह से वो रेसलिंग नहीं कर सकते। मैं इसके लिए उन्हें दोष नहीं देता हूं। रोमन रेंस की वापसी से निश्चित तौर पर स्टार पावर बढ़ेगी और उनकी कमी खलेगी।"
youtube-cover
Ad

WWE के बाहर अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर John Cena ने क्या कहा?

जॉन सीना ने Fastlane के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने WWE के बाद के कार्यक्रम पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि रिंग में वापसी से पहले क्या कर रहे थे। जॉन ने कहा कि वह एक प्रोजेक्ट के बीच में थे जब यह स्ट्राइक शुरू हुई। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि जैसे ही स्ट्राइक खत्म होती है तो उन्हें वापस जाना पड़ेगा।

Ad

पूर्व WWE चैंपियन का मुकाबला Fastlane में सोलो सिकोआ और जिमी उसो की टैग टीम के साथ हुआ था। इस मैच में उनके साथ एलए नाइट भी थे। यह मैच शानदार था और इसमें सीना-नाइट की टैग टीम को जीत मिली थी।

जॉन सीना इस हफ्ते NXT का हिस्सा थे जहां पर वो कार्मेलो हेज के साथ रिंग में थे जबकि कार्मेलो के सामने ब्रॉन ब्रेकर थे और उनके साथ पॉल हेमन थे। इस मैच में कार्मेलो हेज को जीत मिली थी और शो का अंत द अंडरटेकर की वापसी के साथ हुआ था। सीना ने इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट को सोलो सिकोआ के खिलाफ जीतने में भी मदद की थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications