Brock Lesnar: WWE रिंग में लंबे समय से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नज़र नहीं आए। उनकी वापसी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द वो वापसी करेंगे। फैंस ये भी सोच रहे हैं कि अगर उनकी वापसी होगी तो फिर किसके खिलाफ उनका मुकाबला होगा। रेसलिंग दिग्गज कोनन (Konnan) ने अब उनके संभावित प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
पिछले साल SummerSlam में कोडी रोड्स के खिलाफ ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था। लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से वो अभी तक रिंग में नज़र नहीं आए। प्लान के मुताबिक वो इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच में वापसी करने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
कोनन ने K100 पॉडकास्ट पर ब्रॉक लैसनर को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि लैसनर वापसी के बाद प्लान के मुताबिक गुंथर के साथ ही राइवलरी में रहेंगे। कोनन ने कहा,
मैं सुनता और देखता रहता हूंं कि ब्रॉक लैसनर वापसी करने वाले हैं। मुझे लगता है कि वापसी के बाद गुंथर के खिलाफ ही वो जाएंगे।
प्लान के मुताबिक WrestleMania XL में कंपनी ने ब्रॉक लैसनर का मुकाबला गुंथर के साथ तय किया था। दुर्भाग्य से ये मुकाबला नहीं हो पाया। WrestleMania XL में गुंथर का मुकाबला सैमी ज़ेन के साथ हुआ था। सैमी ने उन्हें हराकर उनके 666 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। वैसे एक बात तो तय है कि फ्यूचर में गुंथर और लैसनर के बीच जरूर वन-ऑन-वन मुकाबला देखने को मिलेगा।
WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर की वापसी कब होगी?
हाल ही में ट्रिपल एच ने भी लैसनर को लेकर बड़ी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वो कंपनी के साथ बने हुए हैं और इस समय घर पर हैं। ट्रिपल एच की बातों से साफ लग गया था कि लैसनर बहुत जल्द वापसी करेंगे।
Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट में भी लैसनर को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी वापसी जरूर होगी लेकिन ये काम इतनी जल्दी नहीं होगा। फैंस उनकी वापसी का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसी बड़े इवेंट में आकर वो फैंस को जल्द ही सरप्राइज दे सकते हैं।