WWE दिग्गज Roman Reigns की पूर्व विरोधी से हार कंपनी के लिए होगी फायदेमंद, दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं

WWE: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय कंपनी के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। WWE रोस्टर में कोई भी ऐसा स्टार नहीं दिख रहा है, जो रोमन रेंस से उनकी चैंपियनशिप जीत पाए। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि WWE को रोमन रेंस के उत्तराधिकारी के रूप में लोगन पॉल (Logan Paul) में निवेश करना चाहिए।

Ad

इस हफ्ते के Sportskeeda के UnSKripted शो में बिल एप्टर ने लोगन पॉल के फ्यूचर को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि WWE को लोगन पॉल में इन्वेस्ट करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर लोगन, रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बनते हैं, तो WWE को फायदा होगा। बिल ने कहा,

"अगर हम मार्केटिंग को लेकर बात करते हैं, तो लोगन पॉल के चैंपियन होने से WWE का प्रमोशन और ज्यादा होगा।"

youtube-cover
Ad

Bill Apter ने WWE दिग्गज Roman Reigns के पूर्व विरोधी Logan Paul की तारीफ की थी

इससे पहले The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट के एक एपिसोड में रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने लोगन पॉल को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि लोगन पॉल के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने से बहुत से लोगों की निगाह अब कंपनी पर टिक जाएगी। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि लोगन पॉल के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने से कंपनी को काफी ज्यादा फायदा होगा। इससे लोगों का ध्यान कंपनी की और आएगा। लोगन पॉल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है। ऐसे में उनकी जीत से सोशल मीडिया पर लोग इसकी बात भी करेंगे।

बता दें कि WWE Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में लोगन पॉल का मुकाबला यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो से हुआ था। इस मैच में लोगन पॉल ने रे मिस्टीरियो को हराकर WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती है।

अपने छोटे से करियर में लोगन पॉल ने काफी ज्यादा नाम कमाया है। वो अभी तक करियर में सिर्फ 8 मैचों का हिस्सा बने हैं, जिसमें उन्होंने रोमन रेंस, रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स का सामना किया है। वहीं, उनके यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है क्योंकि अब कई नई स्टोरीलाइंस देखने को मिल सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications