Raw के मेन इवेंट में फेमस Superstar के लगातार दूसरे हफ्ते नज़र आने को लेकर रेसलिंग दिग्गज का फूटा गुस्सा, WWE पर उठाए कड़े सवाल

सैमी जेन के मेन इवेंट में होने से नाराज हैं WWE राइटर
सैमी ज़ेन के मेन इवेंट में होने से नाराज हैं पूर्व WWE राइटर

Sami Zayn: पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) को लगता है कि सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को लगातार दो हफ्तों तक रॉ (Raw) के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं होना चाहिए था। विंस ने यह विचार Sportskeeda के एपिसोड Legion of Raw शो में व्यक्त किए। इस हफ्ते का Raw का एपिसोड काफी धमाकेदार था। ज़ेन शुरुआती सैगमेंट और मेन इवेंट दोनों में नज़र आए थे।

शो की शुरुआत द जजमेंट डे ने की, जहां रिया रिप्ली ने कहा कि उनके ग्रुप ने रेड ब्रांड पर अपनी बादशाहत कायम की हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि डॉमिनिक मिस्टीरियो तथा जेडी मैकडॉनघ अपने-अपने मैच जीत लेंगे। इसी दौरान सैमी ज़ेन ने दखल दिया और रिंग में एंट्री की। रिया ने उनके और डेमियन प्रीस्ट के बीच में Raw के मेन इवेंट में एक मैच की घोषणा कर दी।

विंस रूसो इसी मैच को लेकर नाराज थे। उन्हें लगा कि ज़ेन को मेन इवेंट का हिस्सा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने अपनी बात के पीछे तर्क यह दिया कि नज़े के पिछले हफ्ते मेन इवेंट में होने के बावजूद रेटिंग्स में कोई फायदा नहीं मिला। ऐसे में कंपनी को अपनी गलती को दोहराना नहीं चाहिए था। रूसो को लगा कि कंपनी शायद इस बात की फिक्र ही नहीं कर रही है कि फैंस शो को देखने के लिए आ भी रहे हैं, या नहीं। उनका WWE की बुकिंग पर गुस्सा फूटा और उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा,

"आखिरी सैगमेंट में सैमी ज़ेन पिछले दो हफ्तों से नजर आ रहे हैं। पिछले हफ्ते वह रेटिंग्स को दिला पाने में असफल रहे थे। आप (WWE) उन्हें उस जगह पर दोबारा क्यों रख रहे हैं? ऐसा लगता है कि आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। जब आपके पास नंबर्स हैं, जो इस बात को बताते हैं कि सैमी ज़ेन के मेन इवेंट में होने से आपको रेटिंग्स में कोई फायदा नहीं मिल रहा है, तो आपको ऐसा क्यों लगता है कि इस हफ्ते के शो में कोई बदलाव आ जाएगा।"

youtube-cover

Sami Zayn को इस हफ्ते WWE Raw के मेन इवेंट में Damien Priest के हाथों हार मिली थी

Raw के मेन इवेंट में काफी अद्भुत पल देखने को मि,ले जिसने फैंस को काफी अच्छा एंटरटेनमेंट प्रदान किया। सैमी ज़ेन और डेमियन प्रीस्ट ने अच्छा काम किया। फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के दखल देते ही जे उसो रिंग में आ गए। उन्होंने डेमियन प्रीस्ट पर अटैक कर दिया जिसकी वजह से मैच DQ से खत्म हो गया

द जजमेंट डे ने तुरंत वापसी करने का प्रयास किया लेकिन इस बार कोडी रोड्स रिंग में आ गए। इसी बीच जेडी मैकडॉनघ ने दखल देने का प्रयास किया ताकि वह डेमियन प्रीस्ट को मदद पहुंचा सकें। वह ऐसा करने में सफल रहे लेकिन सैमी ज़ेन ने उनपर एक हैलुवा किक हिट कर दी। रोड्स ने इसके बाद मैकडॉनघ को अनाउंसर डेस्क पर क्रॉस रोड्स देकर अपने Crown Jewel विरोधी डेमियन प्रीस्ट को एक कड़ा और बड़ा संदेश दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now