WWE Raw में पूर्व चैंपियन की गलती की वजह से फेमस Superstar की हुई हार, 3 दिग्गजों ने खतरनाक ग्रुप की बैंड बजाते हुए मचाया बवाल

wwe cover image

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिलीं और इसी दौरान एक सैगमेंट में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का सिंगल्स मैच बुक किया गया था। मेन इवेंट मैच में दोनों रेसलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में द जजमेंट डे (The Judgement Day) के मेंबर ने डिसक्वालिफिकेशन से जीत दर्ज की है।

Ad

मैच की शुरुआत दोनों सुपरस्टार्स के लिए अच्छी रही, जहां दोनों ने कई खतरनाक मूव्स लगाते हुए बढ़त हासिल करने का प्रयास किया। मुकाबले के दौरान काउंटर मूव्स भी काफी देखने को मिले, लेकिन इस बीच फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एंट्री ली। डॉमिनिक ने रेफरी का ध्यान भटकाते हुए ज़ेन को पंच लगा दिया था।

Ad

वहीं कुछ देर बाद "मेन इवेंट" जे उसो ने बाहर आकर मिस्टीरियो और बैलर पर हमला कर दिया। इसी के साथ उन्होंने रिंग में डेमियन प्रीस्ट पर भी हमला किया, जिसके कारण मैच का परिणाम डिसक्वालिफिकेशन से आया। मैच के बाद भी बैलर और मिस्टीरियो ने सैमी ज़ेन और जे उसो पर अटैक जारी रखा, तभी कोडी रोड्स लंगडाते हुए बाहर आए।

बेबीफेस सुपरस्टार्स ने एकजुट होकर प्रीस्ट को कमेंट्री टेबल पर पटकना चाहा, लेकिन तभी जेडी मैकडॉनघ बाहर आए लेकिन कोडी रोड्स ने उन्हें टेबल पर 2 बार क्रॉस रोड्स लगाया। द अमेरिकन नाइटमेयर ने एंट्रेंस रैंप पर खड़े होकर डेमियन प्रीस्ट को Crown Jewel 2023 में मैच के लिए चेतावनी दी

WWE Crown Jewel में The Judgement Day के 3 मेंबर्स करेंगे परफॉर्म

Ad

WWE Crown Jewel 2023 के लिए Raw की स्टोरीलाइंस समाप्त हो चुकी हैं और ये गौर करने वाली बात है कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में द जजमेंट डे के कई मेंबर्स मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे। रिया रिप्ली के सामने बहुत कठिन चुनौती होगी क्योंकि उन्हें फैटल-5-वे मैच में राकेल रॉड्रिगेज़, नाया जैक्स, ज़ोई स्टार्क और शेना बैज़लर के खिलाफ अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा

दूसरी ओर डेमियन प्रीस्ट और कोडी रोड्स की दुश्मनी गहरी होती जा रही है और Crown Jewel में एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करेंगे। जेडी मैकडॉनघ हालांकि द जजमेंट डे के ऑफिशियल मेंबर नहीं हैं, लेकिन वो प्री शो में सैमी ज़ेन का सामना करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications