मौजूदा चैंपियन का WWE में Roman Reigns और Brock Lesnar के खिलाफ मैच देखना चाहता दिग्गज, दिया बहुत बड़ा बयान

रोमन रेंस और लैसनर रेसलिंग दुनिया के दो सबसे बड़े स्टार हैं
क्या आप भी WWE में यह ब्लॉकबस्टर मैच देखना चाहते हैं?

Gunther: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) इस समय WWE के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। वो 500 से ज्यादा दिनों से आईसी चैंपियन बने हुए हैं और उन्हें कोई भी स्टार पिन नहीं कर पाया है। ऐसे में दिग्गज डच मेंटल ( Dutch Mantell) ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो उनका मैच रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ देखना चाहते हैं।

हाल में ही पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल ने Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा,

"मैं जिस मैच को देखना चाहता हूं वो एक ड्रीम मैच है। मैं गुंथर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ देखना चाहूंगा। ये देखने में शानदार होगा। इसके अलावा गुंथर और रोमन रेंस के बीच मैच को देखना चाहूंगा। इस मैच में किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि गुंथर को जीत मिलेगी, लेकिन उन्हें फैंस पसंद करते हैं। उन्होंने इसके लिए कोई बदलाव नहीं किया है। वो रिंग में वहीं कर रहे हैं, जो वो करना चाहते हैं। मुझे भी गुंथर पसंद हैं। WWE के साथ इस समय बुकिंग को लेकर कुछ भी कर सकती है, बस वो उन्हें किसी भी मैच में कमजोर ना दिखाए।

youtube-cover

हाल में ही WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन Gunther ने रचा था इतिहास

गुंथर 500 से ज्यादा दिनों से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और कोई भी WWE स्टार आज के पहले ये कारनामा नहीं कर पाया है। इससे पहले उन्होंने 8 सितंबर को रिंग जनरल ने हॉन्की टॉक मैन के 454 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। अपने इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान वो ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस, ड्रू मैकइंटायर, चैड गेबल समेत कई बड़े स्टार्स को मात दे चुके हैं।

आपको बता दें कि गुंथर के पास इस समय कोई प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन अगले हफ्ते उनकी चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 4वे मुकाबला होने वाला है। Raw में जिस तरह का सैगमेंट उनका द मिज़ के खिलाफ हुआ उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि मिज़ ही उनके अगले प्रतिद्वंदी होंगे और दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now