"वो उनके साथ आ सकते हैं" - रेसलिंग दिग्गज ने WWE में पूर्व चैंपियन के Roman Reigns के साथ आने की भविष्यवाणी की

roman reigns bron breakker
रोमन रेंस के साथ आ सकता है तगड़ा सुपरस्टार

Roman Reigns: WWE NXT में इस हफ्ते कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) और ब्रॉन ब्रेकर (Breakker) का मैच हुआ, जिसमें दोनों रेसलर्स के साथ रिंगसाइड पर क्रमशः जॉन सीना (John Cena) और पॉल हेमन (Paul Heyman) मौजूद रहे। अब रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ब्रेकर आगे चलकर रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ आ सकते हैं।

Unskripted पॉडकास्ट पर बिल एप्टर ने कहा कि जरूरी नहीं कि ब्रेकर, द ब्लडलाइन को जॉइन करें लेकिन वो रोमन के साथ आ सकते हैं। उन्होंने कहा:

"ब्रॉन ब्रेकर आगे चलकर रोमन रेंस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इसलिए उन्हें रोमन का प्रतिद्वंदी बनाने के बजाय उनके स्टेबल से जोड़ा जा सकता है। वो शायद द ब्लडलाइन का हिस्सा नहीं बनेंगे, लेकिन रोमन अपने फ्यूचर अपोनेंट को खुद के करीब रख सकते हैं।"

NXT के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन को बैकस्टेज भी देखा गया था, जहां ट्राइबल चीफ के वाइज़मैन ने पूर्व NXT चैंपियन की जमकर तारीफ की थी। वहीं सैगमेंट के अंत में हेमन द्वारा रोमन को कॉल लगाते देखा गया था, जिससे उम्मीद की जाने लगी थी कि ब्रेकर भी उनके फैक्शन का हिस्सा बन सकते हैं।

youtube-cover

WWE SmackDown में इस हफ्ते वापसी करने वाले हैं Roman Reigns

Roman Reigns का WWE टीवी पर आखिरी अपीयरेंस SummerSlam 2023 से अगले SmackDown एपिसोड में आया था। ये वही इवेंट रहा, जहां जे उसो ने जिमी उसो पर अटैक करने के बाद द ब्लडलाइन, SmackDown और WWE को छोड़ने की बात कही थी

खैर ट्राइबल चीफ इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। अभी हालांकि ये तय नहीं है कि वो शो में क्या करने वाले हैं, लेकिन उनकी Crown Jewel 2023 के लिए स्टोरीलाइन की नींव जरूर रखी जा सकती है। रोमन की गैरमौजूदगी में जॉन सीना और एलए नाइट की द ब्लडलाइन से दुश्मनी बढ़ी है, इसलिए वो ट्राइबल चीफ के नए चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं।

रोमन और जॉन पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन उनका एलए नाइट से सामना कभी नहीं हुआ है। नाइट इस समय कंपनी के सबसे उभरते हुए बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए ट्राइबल चीफ के खिलाफ उनका मैच भी धमाकेदार रह सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications