Vince Russo: WWE के पूर्व राइटर और दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के बाद गुंथर (Gunther) के लिए एक नए चैलेंजर के बारे में बात की।
Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते द रिंग जनरल ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप चैड गेबल के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच फैंस को अच्छा मैच देखने को मिला। गेबल ने अच्छी टक्कर गुंंथर को दी।
हालांकि गुंथर ने अपना ऐतिहासिक प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने अंत में मुश्किल से ही सही लेकिन गेबल को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया। इस हफ्ते Legion of RAW में रूसो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स के चुनौती देने की संभावना पर चर्चा की। उन्होंने दावा किया कि यह एक अच्छा मैचअप होगा। उन्होंंने कहा,
मुझे नहीं लगता कि यह एक बुरा विचार है। मैं वास्तव में नहीं मानता। लेकिन, अगर कोडी रोमन की ओर जा रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उनके इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीतने का क्या मतलब है क्योंकि उन्हें इसे खोना ही होगा।
WWE सुपरस्टार Gunther ने दी अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया
Raw में चैड गेबल को हराने के बाद गुंथर ने अपनी जीत पर बैकस्टेज बयान दिया। इस दौरान गुंथर से पूछा गया कि इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक आईसी चैंपियनशिप होल्ड करने वाला सुपरस्टार बनकर उन्हें कैसा लग रहा है। उन्होंने कहा,
"मैं बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं। जिस पल मैंने यह टाइटल जीता था, मैंने उसी वक्त सोच लिया था कि मैं इतिहास को फिर से लिखने वाला हूं, आईसी चैंपियनशिप की नई लैगेसी बनाने वाला हूं, मैंने उन्हें चाइल्डहुड हीरोज ब्रेट हार्ट, शॉन माइकल्स, हॉन्की टॉन्क मैन, स्टीव ऑस्टिन, द रॉक के बारे में बात करते हुए सुना। सच्चाई यह है कि जब वो घंटी बजती है, वो आकर लाइन लगाते हुए मेरे जूते का फीता बांध सकते हैं। क्योंकि मैं जब तक जिंदा हूं, अभी तक कोई ऐसा इंसान पैदा नहीं हुआ है जो मुझसे यह टाइटल जीत सके। थैंक्यू।"
वैसे अब ऐसा लग रहा है कि गेबल और गुंथर की राइवलरी आगे नहीं बढ़ेगी। बहुत जल्द गुंथर को नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। देखना होगा कि उनका अगला दुश्मन कौन होगा।