"मुझसे टाइटल जीतने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है" - WWE Raw में इतिहास रचने के बाद मौजूदा चैंपियन ने दिया धमाकेदार बयान

गुंथर इस वक्त Raw का हिस्सा हैं
गुंथर इस वक्त Raw का हिस्सा हैं

Raw: इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के मेन इवेंट में गुंथर (Gunther) ने चैड गेबल (Chade Gable) को हराते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद गुंथर का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत पर बात करते हुए धमाकेदार बयान दिया। बता दें, गुंथर जल्द ही इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी टाइटल होल्ड करने वाले सुपरस्टार बन जाएंगे।

अब तक हॉन्की टॉन्क मैन के नाम सबसे ज्यादा दिनों (453 दिन) तक आईसी टाइटल होल्ड करने का रिकॉर्ड था। उन्होंने 2 जून 1987 को रिकी स्टीमबोट से आईसी टाइटल जीतने के बाद इसे 29 अगस्त 1988 तक होल्ड किया था। यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड करीब 35 सालों बाद गुंथर के हाथों टूटने वाला है।

इस हफ्ते WWE Raw में गुंथर की जीत के बाद उनका बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान गुंथर से पूछा गया कि इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक आईसी चैंपियनशिप होल्ड करने वाला सुपरस्टार बनकर उन्हें कैसा लग रहा है। इसका जवाब देते हुए गुंथर ने कहा-

"मैं बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं। जिस पल मैंने यह टाइटल जीता था, मैंने उसी वक्त सोच लिया था कि मैं इतिहास को फिर से लिखने वाला हूं, आईसी चैंपियनशिप की नई लैगेसी बनाने वाला हूं, मैंने उन्हें चाइल्डहुड हीरोज ब्रेट हार्ट, शॉन माइकल्स, हॉन्की टॉन्क मैन, स्टीव ऑस्टिन, द रॉक के बारे में बात करते हुए सुना। सच्चाई यह है कि जब वो घंटी बजती है, वो आकर लाइन लगाते हुए मेरे जूते का फीता बांध सकते हैं। क्योंकि मैं जब तक जिंदा हूं, अभी तक कोई ऐसा इंसान पैदा नहीं हुआ है जो मुझसे यह टाइटल जीत सके। थैंक्यू।"

WWE Raw में गुंथर के खिलाफ जीतने में नाकाम रहने के बावजूद अभी चैड गेबल ने हार नहीं मानी है

WWE Raw में इस हफ्ते गुंथर के खिलाफ मिली हार के बाद चैड गेबल का इंटरव्यू लिया गया। इस इंटरव्यू के दौरान चैड गेबल ने कहा कि वो गुंथर को आईसी चैंपियन बने रहते हुए देखना चाहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि चैड गेबल Raw में गुंथर के खिलाफ रीमैच हासिल करके उनसे चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं।

बता दें, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में हुए आईसी चैंपियनशिप मैच के दौरान चैड गेबल की बेटी भी मौजूद थीं और वो अपने पिता का बुरा हाल होते हुए देखकर रोने लगी थीं

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now