14 बार के पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन को रिटायर होने के पहले Roman Reigns के खिलाफ लड़ना चाहिए मैच, रेसलिंग दिग्गज ने दिया अहम सुझाव

..
WWE में रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का आमना-सामना हो सकता है
WWE में रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का आमना-सामना हो सकता है

Roman Reigns: रेसलिंग दिग्गज डिस्को इन्फर्नो (Disco Inferno) का मानना है कि WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को रिटायर होने से पहले मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना करना चाहिए।

Ad

कुछ ही दिन पहले WWE Survivor Series 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए मेंस WarGames मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने वापसी की थी। वो लगभग डेढ़ साल बाद इन-रिंग एक्शन में दिखे थे। Survivor Series के बाद हुए Raw में रैंडी ऑर्टन ने यह साफ कर दिया था कि वो ब्लडलाइन के हमले को भूले नहीं हैं।

पिछले हफ्ते SmackDown में रैंडी ऑर्टन ने आकर जिमी उसो को RKO लगाया और SmackDown ब्रांड में शामिल होने के कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया। 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने पॉल हेमन से कहा कि वो रोमन को बता दें कि डैडी वापस आ गए हैं। Keepin' It 100 पॉडकास्ट में बात करते हुए डिस्को इन्फर्नो ने कहा,

"मैं रैंडी ऑर्टन को रोमन रेंस के खिलाफ ही बुक करता। रोमन को भी बड़े स्टार्स चाहिए हैं और आप जानते हैं कि ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर में आने के बाद रैंडी ऑर्टन का सामना रोमन से नहीं हुआ है। अब ऑर्टन का करियर ज्यादा नहीं बचा है, इसलिए जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी इस स्टोरीलाइन को बुक किया जाना चाहिए।"

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज ने Randy Orton को बताया Royal Rumble 2024 जीतने और Roman Reigns को चैलेंज करने का बड़ा दावेदार

साल 2009 और 2017 में रैंडी ऑर्टन ने Royal Rumble मैच जीता था। Kliq This पॉडकास्ट में बात करते हुए हॉल ऑफ फेमर केविन नैश ने कहा कि अगले साल भी वाइपर को ही Royal Rumble जीतना चाहिए और रोमन रेंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए। उन्होंने कहा,

"अब रैंडी ऑर्टन वापस आ चुके हैं। मेरे हिसाब से रैंडी को Royal Rumble 2024 जीतना चाहिए और रोमन को चैलेंज करना चाहिए। अगर ऑर्टन चैंपियन बनते हैं, तब वो दिग्गज रिक फ्लेयर के 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड की बराबरी के एक कदम ही पीछे होंगे। जॉन सीना भी 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। इसे स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाकर वाइपर यह कह सकते हैं कि वो अगले 10 साल तक यही दोहराना चाहते हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications