Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को फैंस गुंथर (Gunther) के खिलाफ देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में हुए कंफ्रंटेशन के बाद यह फैंस के लिए ड्रीम मैच की तरह बन गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में यह मुकाबला हो सकता है। इस मैच के संभावित नतीजे को लेकर दिग्गजों ने अपनी राय दी।
K100 पॉडकास्ट पर डिस्को इन्फर्नो ने ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मैच देखने की इच्छा जताई। इसी बीच डिस्को ने दावा किया कि गुंथर को लैसनर पर जीत हासिल करनी होगी। उनका मानना है कि लैसनर को एक हार से उतना नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि गुंथर को ताकतवर दिखाना होगा। ब्रॉक लैसनर को जीत की जरूरत नहीं है। वो पार्ट-टाइमर हैं। वो टीवी पर अच्छा काम करते हैं और रेटिंग्स भी लेकर आते हैं।"
डिस्को की बात से रेसलिंग दिग्गज कोनन सहमत नज़र आए। उन्होंने माना है कि लैसनर का कद मुकाबलों में हार के बावजूद कम नहीं होता है। उन्होंने कहा,
"आपको (WWE) गुंथर को टॉप स्टार के रूप में स्थापित करना होगा और ब्रॉक लैसनर ने पहले भी यह चीज़ दिखाई है कि उन्हें मैचों में हार से कोई फर्क नहीं पड़ता है। लोगों को उनका अंदाज और प्रभावशाली रूप पसंद आता है। वो हमेशा इसे सामने लेकर आते हैं। वो (फैंस) इस चीज़ में जरूर रूचि रखेंगे कि ब्रॉक लैसनर आगे किस सुपरस्टार से लड़ते हैं।"
WWE दिग्गज Brock Lesnar के खिलाफ लड़ना चाहते हैं Gunther
Under the Ring को दिए एक इंटरव्यू में गुंथर ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा,
"आपको सही मायने में नहीं पता होगा कि ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने से आपको क्या मिलेगा। इन चीज़ों के बावजूद यह एक अच्छा मैच रह सकता है और मैं इसका हिस्सा बनना चाहूंगा। मुझे महसूस होता है कि ब्रॉक लैसनर एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका अंदाज मुझे पसंद आता है और मैंने इसे अपने तरीके से खुद के लिए तैयार किया है। वो एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके खिलाफ मुझे रिंग में उतरकर खुद को साबित करना होगा। मुझे उम्मीद है कि इस चीज़ का सेंस बन रहा होगा।"
ब्रॉक लैसनर SummerSlam 2023 के बाद नज़र नहीं आए हैं। दूसरी ओर गुंथर को Survivor Series 2023 में द मिज़ के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगाना होगा।