WWE में हमेशा से सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहा है, कोई कुछ महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर लेता है तो कुछ कई सालों बाद रिटर्न करते हैं। केवल पिछले एक साल की बात करें तो WWE में गोल्डबर्ग (Goldberg) और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने वापसी कर सबको चौंका दिया था।दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी हमेशा फैंस के लिए बहुत दिलचस्प साबित होती आई है और सभी का ध्यान इस बात पर होता है कि वो सुपरस्टार्स किस कैरेक्टर में वापसी करने वाले हैं। क्योंकि WWE में आइकॉनिक हील सुपरस्टार्स को भी बेबीफेस किरदार में वापसी करते देखा गया है।मौजूदा WWE रोस्टर में भी कई ऐसे रेसलर्स हैं जो बड़े बेबीफेस या हील रेसलर हुआ करते थे, लेकिन उनकी वापसी पहले की तुलना में अलग किरदार में हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम मौजूदा WWE रोस्टर के उन 2 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने हील किरदार में वापसी की और जो बेबीफेस रेसलर के तौर पर वापस आए।#)रोमन रेंस - हील किरदार में WWE में वापसी कीRoman Reigns@WWERomanReignsAll eyes on me. #NeedleMover #TheOne#Smackdown5:03 AM · Dec 18, 2021254362768All eyes on me. #NeedleMover #TheOne#Smackdown https://t.co/RrEWsoDkkXसाल 2014 में द शील्ड के टूटने के बाद एक तरफ सैथ रॉलिंस को बड़े हील सुपरस्टार के रूप में पुश दिया गया, वहीं रोमन रेंस आने वाले सालों में कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभरे। रेंस WWE के फेस सुपरस्टार तो थे, लेकिन लोग उन्हें अपने हीरो के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे थे।बेबीफेस होते हुए भी क्राउड उन्हें लगातार बू कर रहा था, लेकिन WWE उन्हें विलन बनाने को तैयार नहीं थी। आखिरकार SummerSlam 2020 में उनकी हील रेसलर के रूप में वापसी करवाई गई और खास बात यह है कि इस किरदार में उनका प्रदर्शन अभी तक बेहद शानदार रहा है।Roman Reigns@WWERomanReignsWe The Kings. #Smackdown9:14 AM · Nov 13, 2021311073535We The Kings. #Smackdown https://t.co/hQ0ltdSGmzउनका ट्राइबल चीफ कैरेक्टर अभी भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है और वो पिछले करीब 500 दिनों से WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। उनका ये चैंपियनशिप सफर इसलिए भी आइकॉनिक बन पाया है क्योंकि हील किरदार में भी फैंस से उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है।