साल 2021 अब अंतिम पड़ाव पर है और यह साल WWE के लिए काफी खास रहा है। इस साल WWE ने थंडरडोम एरा से निकलकर एक बार फिर लाइव ऑडियंस के बीच अपने शोज कराना शुरू किया। इसके अलावा इस साल जॉन सीना (John Cena) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की यादगार वापसी भी देखने को मिली थी। वहीं, इस साल कई अलग-अलग सुपरस्टार्स को WWE चैंपियन बनने का मौका मिला।
हालांकि, इस साल रोमन रेंस (Roman Reigns) अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और उन्होंने हाल ही में Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को भी हराया था। इसके अलावा इस साल बैकी लिंच की भी काफी लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली। इन सब चीजों के अलावा भी इस साल WWE में काफी कुछ देखने को मिला।
देखा जाए तो कई सुपरस्टार्स के लिए यह साल काफी शानदार साबित हुआ जबकि कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए जिनके लिए यह साल काफी खराब साबित हुआ। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके लिए साल 2021 काफी यादगार रहा और 2 जिनके लिए खराब साबित हुआ।
1- WWE सुपरस्टार रिकोशे के लिए यह साल काफी खराब साबित हुआ
रिकोशे एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके काफी टैलेंटेड होने के बावजूद भी उन्हें WWE में ज्यादा सफलता नहीं मिली। बता दें, इस साल रिकोशे को ज्यादा मौके नहीं मिले और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके लिए यह साल अभी तक काफी बेकार साबित हुआ है। इस साल रिकोशे को Raw में कम्पीट करने के ज्यादा मौके नहीं मिले और इसके बजाए WWE Main Event में उनका काफी इस्तेमाल किया गया।
इस साल कुछ समय के लिए रिकोशे को शेमस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिला था लेकिन रिकोशे यूएस चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे। इसके अलावा रिकोशे को MITB लैडर मैच में भी हार मिली थी। बता दें, रिकोशे को इस साल हुए ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया है और देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में रिकोशे को बेहतर बुकिंग मिलती है या फिर उन्हें पहले जैसी बुकिंग मिलना जारी रहेगी।
1- WWE सुपरस्टार ऐज के लिए यह साल काफी यादगार रहा है
WWE सुपरस्टार ऐज ने 2021 मेंस Royal Rumble मैच जीतते हुए इस साल की शानदार शुरूआत की थी और खास बात यह थी कि इस मैच में उन्होंने पहले नंबर पर एंट्री की थी। इसके बाद ऐज ने WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था। हालांकि, ऐज WrestleMania 37 में द उसोज की वजह से यूनिवर्सल चैंपियन बन नहीं पाए थे।
इसके बाद ऐज MITB पीपीवी में भी यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करते हुए दिखाई दिए थे और इस बार सैथ रॉलिंस की वजह से वो चैंपियन बनने से चूक गए थे। इस वजह से ऐज और रॉलिंस के बीच फ्यूड की शुरूआत हुई और इस शानदार फ्यूड के दौरान तीन बेहतरीन मैच देखने को मिले। देखा जाए तो अब तक ऐज के लिए साल 2021 काफी यादगार रहा है और यह देखना रोचक होगा कि वो इस साल को बेहतरीन ढंग से समाप्त कर पाते हैं या नहीं।
2- WWE सुपरस्टार जिंदर महल के लिए साल 2021 खराब साबित हुआ
जिंदर महल के लिए WWE में साल 2021 कुछ खास नहीं बीता है और वापसी के बाद से ही महल को काफी साधारण बुकिंग मिली है। जिंदर महल को जरूर ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड करने का मौका मिला था लेकिन इस फ्यूड के दौरान महल को कमजोर सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था।
इसके बाद मैकइंटायर SummerSlam में महल को हराने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो महल को इस साल लड़े गए अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अभी तक यह साल उनके लिए काफी खराब साबित हुआ है। बता दें, हाल ही में हुए ड्राफ्ट में जिंदर महल को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था।
2- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए साल 2021 काफी यादगार रहा है
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के लिए यह साल काफी यादगार रहा है। इस साल रोमन रेंस, द उसोज को साथ लाकर ब्लडलाइन फैक्शन तैयार करने में सफल रहे थे। इसके अलावा रोमन साल 2021 में अब तक हर एक सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे हैं।
वहीं, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज भी रोमन के खिलाफ फ्यूड करने के लिए WWE में वापसी करते हुए दिखाई दिए थे। इस साल रोमन ने सीना, लैसनर और ऐज जैसे लैजेंड्स को हराया है। भले ही, रोमन, लैसनर को हरा चुके हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड अभी जारी रह सकता है। इसके साथ ही फैंस को भी यह फ्यूड काफी पसंद आ रहा है।