WWE के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वक्त 70 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और यही कारण है WWE का वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया पर वर्चस्व है। WWE अपने यूट्यूब चैनल पर अकसर ही अपने शोज से जुड़े वीडियो डालती रहती है और काफी ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने की वजह से WWE के अधिकतर वीडियोज को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं जबकि कुछ वीडियो वायरल भी हो जाती है।
ये भी पढ़ें: 5 बेकार फिनिशिंग मूव जिनका WWE सुपरस्टार इस्तेमाल कर चुके हैं
साल 2020 WWE के लिए काफी रोचक साल रहा है और कोरोना महामारी के दौरान ऑडियंस के अनुपस्थिति में भी WWE ने अपने शोज को रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही कारण है कि साल 2020 में WWE में यादगार पल देखने को मिले हैं और इन यादगार पलों से जुड़े वीडियो को WWE के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाकर देखा जा सकता है। इस आर्टिकल में हम साल 2020 में WWE के सबसे ज्यादा बार देखे गए वीडियो के बारे में जिक्र करने वाले हैं।
5- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैथ रॉलिंंस & मर्फी पर हमला करना (9 मिलियन व्यूज)
3 अगस्त 2020 को हुए Raw के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंंस और मर्फी रिंग में अपने हाथ में चेयर लेकर समोआ जो पर हमला करने के लिए तैयार थे हालांकि, तभी डॉमिनिक ने पीछे से आकर इन दोनों सुपरस्टार्स पर केंडो स्टिक से जोरदार हमला कर दिया। डॉमिनिक ने इसके बाद भी उन दोनों सुपरस्टार्स पर तब तक हमला करना जारी रखा जब तक वे दोनों रिंग छोड़कर भाग खड़े नहीं हुए।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को हील चैंपियन के रूप में जरूर करना चाहिए
डॉमिनिक का अकेले ही सैथ राॅलिंस और मर्फी पर हमला करना फैंस को काफी पसंद आया और शायद यही कारण है कि जब WWE ने इस फुटेज को अपने आधिकारिक चैनल पर अपलोड किया तो यह वीडियो वायरल हो गया और इस वीडियो को अब तक 9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।