WWE को 3 बड़े फैसले जो AEW के दबाव में आकर लेने पड़े 

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर

WWE को वर्तमान समय में AEW से कम्पटीशन का सामना करना पड़ रहा है। इस चीज का सबसे बड़ा कारण सीएम पंक (Cm Punk), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और एडम कोल (Adam Cole) जैसे पूर्व WWE सुपरस्टार्स का AEW जॉइन करना रहा है। खासकर, सीएम पंक के डेब्यू की वजह से AEW को काफी सुर्खियां मिली है। बता दें, लगातार पिछले दो हफ्तों से AEW, Raw को डेमो रेटिंग में पछाड़ती हुई आई है और यह WWE के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।

यही कारण है कि पिछले कुछ समय से WWE में बदलाव का दौर जारी है। यही नहीं, WWE ने NXT को पूरी तरह बदलकर रख दिया है और इस हफ्ते के जरिए NXT के नए एरा की शुरूआत हो चुकी है। यह देखना रोचक होगा कि WWE आने वाले समय में AEW जैसे कम्पटीशन से किस तरह निपटने वाली है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे बड़े फैसलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को AEW के दबाव में आकर लेने पड़े।

3- WWE द्वारा ब्रॉक लैसनर की वापसी कराना

सीएम पंक ने 21 अगस्त को AEW में डेब्यू करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी। बता दें, पंक ने 7 साल बाद रेसलिंग रिंग में कदम रखा था और पंक के डेब्यू के बाद फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया था। इसके एक दिन बाद ब्रॉक लैसनर ने भी SummerSlam 2021 के जरिए WWE में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रॉक लैसनर की वापसी कराने का फैसला अंतिम समय में लिया गया था।

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि AEW में सीएम पंक के डेब्यू के बाद क्रिएट हुए हाइप को कम करने के लिए ब्रॉक लैसनर की वापसी कराई गई थी। ब्रॉक लैसनर ने वापसी के बाद अपने नए लुक की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थी और उन्हें भी फैंस ने काफी चीयर किया था। बता दें, Crown Jewel 2021 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच बुक किया जा चुका है।

2- बिग ई को WWE चैंपियन बनाना

बिग ई ने इस हफ्ते Raw में अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद बॉबी लैश्ले को हराते हुए उनसे WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। रिपोर्ट्स की माने तो डेमो रेटिंग में Raw के AEW से पिछड़ने की वजह से बिग ई को WWE चैंपियन बनाने का फैसला अंतिम समय में लिया गया था।

यही नहीं, बिग ई ने पहले ही MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की घोषणा कर दी थी। WWE ने बिग ई द्वारा MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की घोषणा शायद पहले इसलिए करा दी थी ताकि Raw के व्यूअरशिप में इजाफा देखने को मिल सके।

1- WWE Raw में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच बुक करना

इस हफ्ते Raw में बिग ई को WWE चैंपियन बनाने के बावजूद भी 18-49 डेमो रेटिंग में Raw लगातार दूसरे हफ्ते AEW को पीछे छोड़ने में नाकाम रही। अब अगले हफ्ते Raw के लिए द ब्लडलाइन (रोमन रेंस & द उसोज) vs न्यू डे (बिग ई, कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स) के मैच की घोषणा की जा चुकी है।

अगर Raw लगातार दो हफ्ते AEW से डेमो रेटिंग में नहीं पिछड़ती तो WWE शायद ही अगले हफ्ते Raw में रोमन रेंस का मैच बुक करती। बता दें, अगले हफ्ते रोमन रेंस काफी लंबे समय बाद रेड ब्रांड में दस्तक देने वाले हैं और यह बात तो पक्की है कि ट्राइबल चीफ के आगमन से Raw के व्यूअरशिप में भारी इजाफा देखने को मिलेगा।

Quick Links