WWE का रेसलमेनिया(WrestleMania) शो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है और इस दौरान बने रिकॉर्ड्स एवं अन्य उपलब्धियों के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा है। इस बाजार ने फैंस को कुछ बातों पर खुश तो कुछ अन्य पर चिंता जाहिर करने का मौका दिया है। यही वजह है कि फैंस अब इनके सच होने या ना होने की उम्मीद जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिल
ऐसे कई रेसलर्स हैं जो WrestleMania के दौरान अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे और कुछ अन्य तो खासा निराश करने में कामयाब नजर आए। ऐसा नहीं है कि हर रेसलिंग फैन के लिए रेसलिंग जगत से आनेवाली अफवाहें खुशी से ही भरी हुई थीं क्योंकि कुछ बेहद खराब थीं और कुछ बेहद अच्छी थी और हम उनपर ही नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से पहले WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस के मजेदार सवालों का जवाब दिया
#5 WWE से जुड़ी अफवाह सच होनी चाहिए: WrestleMania हॉलीवुड के लिए एक रिटर्न की तैयारी थी
रोंडा राउजी इस साल WrestleMania में वापसी करने वाली थीं, पर ये तब होता जब इस साल का शो सोफी स्टेडियम में होता जहाँ इसे असल में होना था। चूँकि पिछले साल का शो रेमंड जेम्स स्टेडियम में होना था पर वो नहीं हुआ इसलिए कंपनी ने उस कमिटमेंट को पूरा किया और शो वहां पर करवाया।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से पहले WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस के मजेदार सवालों का जवाब दिया
ऐसी खबरें थीं कि राउजी बाद में डेब्यू करेंगी पर वो नहीं हुआ और अब इस बात के कयास लग रहे हैं कि क्या वो वाकई में वापसी करेंगी या ये महज एक कोरी अफवाह है। वैसे चाहे कुछ भी हो, वापसी की बात उम्मीद पैदा करती है और फैंस इसको लेकर खासे उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ये बात सच हो।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 अफवाह गलत साबित होनी चाहिए: सैथ रॉलिंस का ब्रैंड बदलेगा
सैथ रॉलिंस का सिजेरो के साथ एक अच्छा मैच हुआ था लेकिन उसके बाद इस बात की सुगबुगाहट भी होने लगी थी कि शायद सैथ का ब्रैंड बदल दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें एक लंबे समय से मिस्टर मंडे नाइट्स बुलाया जाता है और वो ही एक बड़ी वजह बताई जा रही है लेकिन शायद ऐसा ना हो।
ऐसा बदलाव और रिपोर्ट्स में बदलाव इसलिए देखने को मिला है क्योंकि खबरें लगातार बदलती जा रही हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वो SmackDown में रहकर रेसलर्स को मौके और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। वैसे भी उन्होंने जो सिजेरो के साथ किया उसके बाद ये तो कहा ही जा सकता है।
#3 अफवाह सच होनी चाहिए: समोआ जो जल्द रिंग में वापसी करेंगे
समोआ जो हो सकता है अब रिंगसाइड ना रहकर रिंग में नजर आएं और उसके पीछे एक बड़ा कारण है कमेंट्री टीम में हुआ बदलाव। ऐसी बातें कही जा रही हैं कि समोआ जो इनरिंग एक्शन के लिए तैयार हैं और वो जल्द ही अपने विरोधी के खिलाफ नजर आ सकते हैं, पर वो कौन होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है।
अब वो वाकई में वापसी कर रहे हैं या ये सिर्फ कोरी अफवाह है ये देखना होगा, पर एक बात तय है कि समोआ जो के आने से एक्शन में एवं कई कहानियों में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। समोआ जो के मूव सेट काफी अच्छे हैं पर क्या इसके लिए कोई अन्य भी रेसलिंग में वापसी करेगा?
#2 अफवाह गलत साबित होनी चाहिए: WrestleMania 37 में विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए असली प्लान
ऐसी खबरें थीं कि पहले विमेंस टैग टीम बैटल रॉयल का आयोजन होनेवाला था जिसको जीतने वाली टीम अगले दिन चैंपियंस को टाइटल के लिए चैलेंज करती पर ऐसा नहीं हुआ जिसकी वजह से काफी अच्छा फैसला देखने को मिला। नाया जैक्स और शायना बैजलर ही आखिरकार चैंपियन रहीं।
अब एक समय पर जहाँ कोविड की स्थिति है वहां अगर एक साथ कई रेसलर्स एक ही समय पर रिंग में नजर आएँगे तो उससे और परेशानी बढ़ेगी। ऐसे में एक एक करके एक गौंटलेट मैच के माध्यम से वो मैच करवाना एक सही कदम था पर अगर वो बैटल रॉयल करवाते तो वो और भी परेशानी का कारण बनता।
#1 अफवाह सच होनी चाहिए: WrestleMania 37 के पहले दिन का बैकस्टेज रिएक्शन
साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच में हुआ मैच इतना शानदार था कि उसे बैकस्टेज बेहद सम्मान के साथ देखा गया। यही वजह है कि शो के पहले दिन बैकस्टेज माहौल बेहद अच्छा था। सभी ने इन दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया और अच्छे परफॉर्मेंस के लिए इन्हें बधाई भी दी।
इसमें दोराय नहीं कि साशा बैंक्स एवं बियांका ब्लेयर ने जो परफॉर्मेंस पहले दिन दी थी वो काबिलेतारीफ थी। इसमें बियांका का नाम प्रमुख है क्योंकि वो पहली बार WrestleMania में एक बड़े टाइटल के लिए लड़ रही थीं और वहां इन्होंने जो परफॉर्मेंस किया उसे बेहद अद्भुत कहा जा सकता है।