WWE के लिए साल 2021 काफी अच्छा साल साबित हुआ और इस साल कंपनी में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली। हालांकि, इस साल कंपनी द्वारा बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करना दुखद था। इस साल WWE द्वारा कई बड़े मैचों का भी आयोजन किया गया था और इन मैचों के जरिए फैंस का काफी मनोरंजन हुआ था। उदाहरण के लिए, इस साल रोमन रेंस (Roman Reigns) का ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), जॉन सीना (John Cena), डीमन फिन बैलर (Demon Finn Balor) जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ बेहतरीन मैच देखने को मिला।हालांकि, इस साल WWE में ऐसा भी देखने को मिला है जहां कुछ बड़े मैच टीज़ किये गए थे लेकिन ये मैच देखने को नहीं मिल पाए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि साल 2021 में टीज़ किये गए लेकिन ये मैच देखने को नहीं मिल पाए।4- WWE में साल 2021 में ऐज vs फिन बैलर का मैच नहीं हो पायाWWE सुपरस्टार ऐज इस साल Royal Rumble मैच के विजेता हैं और यह मैच जीतने के बाद वो NXT के एक एपिसोड के दौरान फिन बैलर और पीट डन के साथ एक सैगमेंट में दिखाई दिए थे। इस दौरान ऐज ने NXT चैंपियनशिप में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। उस वक्त फिन बैलर NXT चैंपियन हुआ करते थे और ऐसा लगा था कि उनका ऐज के साथ मैच देखने को मिल सकता है।Wrestling Ropes@WrestlingRopesI would love to see #edge facing #finnbalor at #WrestleMania !!!Would it happen?#wrestlingropes #wwe #wweuniverse #wrestlemania37 #wrestling #WrestlingTwitter1:00 AM · Feb 21, 2021I would love to see #edge facing #finnbalor at #WrestleMania !!!Would it happen?#wrestlingropes #wwe #wweuniverse #wrestlemania37 #wrestling #WrestlingTwitter https://t.co/gd5OEIxmIMहालांकि, केवल इस मैच को टीज़ किया गया था और यह मैच देखने को नहीं मिल पाया था। वर्तमान समय में ऐज और फिन बैलर दोनों ही सुपरस्टार्स Raw का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि, इस वक्त ऐज, द मिज के साथ फ्यूड में व्यस्त हैं, वहीं, फिन के इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान ऑस्टिन थ्योरी के साथ फ्यूड शुरू होने के संकेत दिए गए थे। यह देखना रोचक होगा कि अगले साल WWE ऐज और फिन बैलर के बीच मैच कराने का फैसला करती है या नहीं।