WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) आज प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा उम्र वाले एक्टिव इन रिंग-परफॉर्मर्स में से एक हैं। ऐज के इस शानदार सफर की शुरुआत करीब ढाई दशक पहले हुई और आज उनकी गिनती प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में की जाती है।उन्हें 11 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल है और अपने करियर में द अंडरटेकर, ट्रिपल एच और JBL जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दे चुके हैं। 2011 में उन्हें गर्दन की चोट के कारण अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कहना पड़ा, लेकिन उसके 9 साल बाद 2020 मेंस Royal Rumble मैच में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी की थी।रेटेड-आर सुपरस्टार वापसी के बाद रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। मगर मौजूदा WWE रोस्टर में ऐसे कई रेसलर्स हैं, जिनसे काफी फैंस ऐज को भिड़ते देखना चाहते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनसे ऐज को रिटायरमेंट से पहले मैच जरूर लड़ना चाहिए।#)WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्सWrestle Views@TheWrestleViewsName a Wrestling moment that you never get bored of watching I’ll start: Edge return at Royal Rumble 202010:56 AM · Aug 16, 202165260Name a Wrestling moment that you never get bored of watching I’ll start: Edge return at Royal Rumble 2020 https://t.co/Ucpnso5u1Xएजे स्टाइल्स साल 2016 में WWE में आने से पहले ही प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में अच्छी पहचान हासिल कर चुके थे। इसलिए जब उन्होंने विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में कदम रखा तभी से उनके कई सुपरस्टार्स के साथ ड्रीम मैचों की मांग तेज होने लगी थी। फैंस अभी तक स्टाइल्स के रोमन रेंस, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ मैचों को होते देख चुके हैं।Roman Reigns SZN ⚡️💥@reigns_eraAJ Styles vs Edge is going to be one hell of a dream match 🤩6:53 AM · Dec 19, 2021133AJ Styles vs Edge is going to be one hell of a dream match 🤩आपको याद दिला दें कि जब ऐज ने 2020 Royal Rumble मैच में वापसी की तब उन्हें सबसे पहले कन्फ्रंट करने वाले सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ही थे। इस छोटे से सैगमेंट से कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों महान इन रिंग परफॉर्मर्स आगे चलकर जरूर एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं। हालांकि अभी तक उनका मैच नहीं हुआ है, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स की टॉप लेवल की इन-रिंग स्किल्स उनके मुकाबले को आइकॉनिक बना सकती हैं।