WWE का अगला इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 है और इस इवेंट का आयोजन 21 अक्टूबर को सऊदी अरब में होना है। इस इवेंट के लिए अभी तक 8 मैचों की घोषणा की जा चुकी है जिनमें से 2 King of the Ring और Queen of the Ring फाइनल मैच हैं। इसके अलावा Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की जानी है। वहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा होने वाले हैं।इसके अलावा इस इवेंट में ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का Hell in a Cell मैच में सामना होने जा रहा है। बता दें, वर्तमान समय में कई फ्यूड्स ऐसे हैं जो अंतिम पड़ाव पर हैं और ऐसा लग रहा है कि इनमें से कई फ्यूड्स Crown Jewel में समाप्त हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 4 बड़े फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Crown Jewel में समाप्त हो सकते हैं।4- WWE Crown Jewel में RK-Bro vs एजे स्टाइल्स & ओमोस का फ्यूड समाप्त हो सकता है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE में RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) और एजे स्टाइल्स & ओमोस का फ्यूड लंबे समय से जारी है। बता दें, RK-Bro SummerSlam 2021 में एजे स्टाइल्स & ओमोस को हराकर नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने थे। अब Crown Jewel के लिए इन दोनों टीम्स के बीच Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है।WWE@WWEThe #WWERaw Tag Team Championship will be on the line when #RKBro collide with @AJStylesOrg & @TheGiantOmos at #WWECrownJewel! @RandyOrton @SuperKingofBros ms.spr.ly/6017Xlp5310:44 AM · Oct 4, 20213746482The #WWERaw Tag Team Championship will be on the line when #RKBro collide with @AJStylesOrg & @TheGiantOmos at #WWECrownJewel! @RandyOrton @SuperKingofBros ms.spr.ly/6017Xlp53 https://t.co/K0PzOTvYqEचूंकि, रैंडी ऑर्टन & रिडल और एजे स्टाइल्स & ओमोस के बीच लंबे समय से फ्यूड जारी है इसलिए ऐसा लग रहा है कि Crown Jewel में इन दोनों टीम्स का फ्यूड समाप्त हो सकता है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि रैंडी ऑर्टन & रिडल Crown Jewel में मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। हालांकि, ऑर्टन & रिडल को मैच के दौरान ओमोस से बचकर रहना होगा।