WWE हो या कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशन, वहां सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहता है। कोई चोट के कारण कई महीनों या कई सालों के लिए दूर चला जाता है तो कोई अपनी बुकिंग से नाखुश होकर कंपनी छोड़ देता है। मगर इनमें से कई सुपरस्टार्स का रिटर्न आगे चलकर आइकॉइक भी बना।केवल 2021 की बात करें तो ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, सीएम पंक समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स का प्रो रेसलिंग रिटर्न यादगार रहा। केवल WWE की बात करें तो पिछले डेढ़ साल के अंदर कंपनी ने बहुत बड़ी संख्या में रेसलर्स को रिलीज़ किया है, जो 2022 में जरूर किसी ना किसी प्रोमोशन को जॉइन करने पर विचार कर रहे होंगे।वहीं WWE के ऐसे कई अन्य पूर्व सुपरस्टार्स भी हैं जो साल 2022 में अपना प्रो रेसलिंग रिटर्न कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE के उन 4 पूर्व सुपरस्टार्स के बारे में, जो साल 2022 में धमाकेदार अंदाज में अपना प्रो रेसलिंग रिटर्न कर सकते हैं।WWE दिग्गज द रॉकMatthew James@matthewrobbo6@WWERomanReigns vs @TheRock Is this a match everyone wants to see ? I definitely do. To truly find out who is the rightful head of the table. @WWE vm.tiktok.com/ZM8wtJPD6/8:20 AM · Dec 29, 20212@WWERomanReigns vs @TheRock Is this a match everyone wants to see ? I definitely do. To truly find out who is the rightful head of the table. @WWE vm.tiktok.com/ZM8wtJPD6/ https://t.co/AB4ae4wqSLWWE के दिग्गज सुपरस्टार द रॉक पिछले काफी समय से अपने रियल लाइफ कज़िन ब्रदर रोमन रेंस के खिलाफ मैच को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं। द रॉक अब हॉलीवुड के सबसे बड़े मूवी स्टार्स में से एक बन चुके हैं और अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स में बहुत व्यस्त रहते हैं।कुछ समय पहले की रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 38 में रेंस vs रॉक मैच पर विचार किया गया था। मगर मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि 2022 के WrestleMania में ट्राइबल चीफ का सामना ब्रॉक लैसनर से हो सकता है। दूसरी ओर कंपनी में बैकस्टेज इस बात की मांग ज्यादा रही कि रेंस vs रॉक मैच को WrestleMania 39 के लिए बुक किया जाना चाहिए।JTE@JTEonYTDo you think we will ever see Roman Reigns vs The Rock?5:14 AM · Nov 26, 202166974Do you think we will ever see Roman Reigns vs The Rock? https://t.co/xfcjyQKKLBमगर इसका मतलब ये नहीं कि द रॉक की इस साल वापसी संभव नहीं है। 'द पीपल्स चैंपियन,' लॉस एंजेलिस में होने वाले WrestleMania 39 में अपने रोमन रेंस के खिलाफ मैच को टीज़ करने के लिए इस साल किसी बड़े इवेंट में वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो द रॉक साल 2019 के बाद पहली बार WWE टीवी पर नजर आएंगे।