WWE के लिए साल 2021 काफी उतार-चढ़ाव वाला साल रहा और अब यह साल खत्म होने जा रहा है। बता दें, इस साल WWE में हुआ आखिरी पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) था और वर्तमान समय में अगले साल जनवरी में होने जा रहे Day 1 पीपीवी को लेकर तैयारियां चल रही हैंं। इस पीपीवी के लिए पहले कुछ बड़े मैच बुक किये जा चुके हैं और यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि यह बेहतरीन पीपीवी साबित हो सकता है।इस साल WWE ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), जॉन सीना (John Cena) जैसे सुपरस्टार्स की वापसी कराने का अच्छा फैसला लिया था। इसके अलावा इस साल कंपनी अपने कई प्रमुख सुपरस्टार्स को रिलीज करने जैसे कुछ गलत फैसले भी ले चुकी है। WWE के शोज में कई ऐसी कमियां हैं जिन्हें अभी काफी सुधार की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे बड़े सुधार का जिक्र करने वाले हैं जो कि साल 2022 में करने चाहिए।4- WWE NXT सुपरस्टार्स को बिना किसी प्लान के मेन रोस्टर में डेब्यू कराने से बचना चाहिएMase Hudda@hudda316Hit Row fits the literal definition of sports entertainment. A shame 4 talented individuals get released because the middle age white folks in creative and management have no concept of rap and wrestling going together #wwereleases8:27 AM · Nov 19, 202144883Hit Row fits the literal definition of sports entertainment. A shame 4 talented individuals get released because the middle age white folks in creative and management have no concept of rap and wrestling going together #wwereleases https://t.co/EfB3OR0OMTWWE NXT में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो मेन रोस्टर डेब्यू के लिए तैयार लग रहे हैं और संभव यह भी है कि अगले साल कंपनी कई NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराने का फैसला कर सकती है। हालांकि, WWE को अगले साल NXT सुपरस्टार्स को तभी डेब्यू कराना चाहिए अगर उनके पास इन सुपरस्टार्स के लिए प्लान मौजूद हो। इस साल भी कंपनी ने डेवलपमेंटल ब्रांड से कैरियन क्रॉस, टॉप डोला, टीगन नॉक्स, बी-फैब, अशांटे एडोनिस, ईशा स्कॉट जैसे सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराया था।Denise Salcedo@_denisesalcedoLIST: 2020 + 2021 WWE Releases. Again sorry in advance if I forgot anyone.5:51 AM · Nov 5, 20211960499LIST: 2020 + 2021 WWE Releases. Again sorry in advance if I forgot anyone. https://t.co/pwaROuhKkjहालांकि, कंपनी इन सुपरस्टार्स का ठीक तरह इस्तेमाल नहीं कर पाई थी और अंत में इन सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया गया था। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने बिना किसी प्लान के ही इन सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू करा दिया था। यही कारण है कि अगले साल कंपनी को बिना किसी प्लान के NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराने से बचना चाहिए।