WWE के लिए साल 2021 काफी अनोखा साल साबित हुआ है और इस साल WWE में कई रोचक चीजें देखने को मिल चुकी हैं। इस साल की शुरूआत में WWE शोज थंडरडोम में कराए जाते थे लेकिन वर्तमान समय में एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी हो चुकी है। यही नहीं, साल 2021 में जॉन सीना (John Cena) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गजों की यादगार वापसी भी देखने को मिली थी।
हालांकि, इस साल ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक, ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी द्वारा रिलीज किये जाने की वजह से फैंस काफी दुखी हुए थे और फैंस ने सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर WWE की आलोचना भी की थी। इसके अलावा इस साल WWE में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिल चुके हैं। साथ ही, कुछ ऐसे भी मैच देखने को मिल चुके हैं जो कि फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे। इस आर्टिकल में हम WWE में साल 2021 में हुए 4 ऐसे मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें कोई याद नहीं रखना चाहता।
4- बियांका ब्लेयर vs बैकी लिंच (WWE SummerSlam 2021)
साशा बैंक्स के अचानक ब्रेक पर जाने की वजह से WWE SummerSlam 2021 में बियांका ब्लेयर, कार्मेला के खिलाफ मैच में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने वाली थीं। हालांकि, मैच के दौरान बैकी लिंच ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद बैकी लिंच ने कार्मेला पर जबरदस्त हमला करते हुए मैच में उनकी जगह ले ली थी।
फैंस बैकी की वापसी से काफी खुश थे और ऐसा लग रहा था कि बैकी और बियांका ब्लेयर के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, बैकी ने तुरंत ही बियांका को हराकर उनसे SmackDown विमेंस टाइटल को जीत लिया था। किसी को भी यह मैच पसंद नहीं आया था और इस वजह से सोशल मीडिया पर खराब मैच बुक करने के लिए WWE की काफी आलोचना भी की गई थी। देखा जाए तो यह मैच इस साल हुए सबसे बेकार मैचों में से एक था और इस मैच को शायद ही कोई याद रखना चाहेगा।
3- द मिज vs डेमियन प्रीस्ट (WWE WrestleMania BackLash)
WWE WrestleMania BackLash में डेमियन प्रीस्ट ने लम्बरजैक मैच में द मिज का सामना किया था और इस मैच के दौरान रिंग के चारों ओर जोंबी मौजूद थे। अंत में, प्रीस्ट, द मिज को हराने में कामयाब रहे थे और मैच के बाद जोंबी ने द मिज को अपना शिकार बना लिया था।
बता दें, बतिस्ता के फिल्म का प्रमोशन करने के लिए इस मैच के दौरान जोंबी का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, लम्बरजैक मैच के दौरान रिंगसाइड पर जोंबी का इस्तेमाल करना बेकार आईडिया था और इस मैच को शायद ही कोई याद रखना चाहेगा।
2- कैरियन क्रॉस vs जैफ हार्डी (WWE Raw)
कैरियन क्रॉस ने WWE Raw में अपने डेब्यू मैच में जैफ हार्डी का सामना किया था। इस मैच के दौरान क्रॉस ने हार्डी को डोमिनेट किया था लेकिन अंत में हार्डी रोलअप के जरिए क्रॉस को हराने में कामयाब रहे थे। इस हार के साथ ही क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट चुकी थी।
देखा जाए तो क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक तोड़ने का यह काफी बेकार तरीका था। यही कारण है कि फैंस शायद ही इस मैच को याद रखना चाहेंगे। वर्तमान समय में क्रॉस को Raw में डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है लेकिन उन्हें अभी तक किसी फ्यूड में शामिल नहीं किया गया है।
1- रैंडी ऑर्टन vs द फीन्ड (WWE WrestleMania 37)
द फीन्ड के WWE में नए रूप में वापसी करने के बाद WrestleMania 37 में उनके रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच को लेकर फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई थी। हालांकि, उम्मीद के ठीक विपरीत यह एक साधारण मैच साबित हुआ था और फीन्ड यह मैच हार भी गए थे।
फैंस इस मैच में फीन्ड की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और बता दें, द फीन्ड का WWE में यह आखिरी मैच साबित हुआ था। एक साधारण मैच होने की वजह से शायद ही कोई इस मैच को याद रखना चाहेगा।