WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट अब समाप्त हो चुका है और यह काफी बेहतरीन शो था। बता दें, Crown Jewel के मेन शो की शुरूआत ऐज (Edge) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बेहतरीन Hell in a Cell मैच से हुई। वहीं, इस शो का अंत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच से हुआ। मेन इवेंट में हुए मैच के दौरान लैसनर और रोमन रेंस के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली।
हालांकि, अंत में रोमन, द उसोज की मदद से ब्रॉक को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। चूंकि, लैसनर, रोमन रेंस को हराने में नाकाम रहे इसलिए यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है। साथ ही, यह भी देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर का अगला प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
4- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड जारी रख सकते हैं ब्रॉक लैसनर
जब ब्रॉक लैसनर Crown Jewel में अपने मैच के बाद सऊदी अरब से जा रहे थे तो लैसनर ने कहा था कि जब भी वो WWE SmackDown में आएंगे तो वो रोमन रेंस की बुरी तरह पिटाई कर देंगे। इस चीज के जरिए ब्रॉक लैसनर ने शायद संकेत देने की कोशिश की है कि वो रोमन रेंस के साथ अपना फ्यूड जारी रख सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर बेहतरीन मैच देखने को मिल सकता है और इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड का पूरी तरह अंत हो सकता है। संभव यह भी है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दूसरे मैच के बाद पॉल हेमन, रोमन को छोड़कर वापस ब्रॉक लैसनर के पास जा सकते हैं। वैसे भी, पॉल हेमन काफी समय से रोमन को धोखा देने के संकेत दे रहे हैं।
3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर को इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था और वो पहले ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करने के अपने इरादे जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, जैसा कि हमने बताया कि ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस के साथ अपना फ्यूड जारी रख सकते हैं।
यही कारण है कि रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के बीच मिनी फ्यूड की शुरूआत हो सकती है। वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इतिहास रहा है और फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच देखने में काफी मजा आएगा।
2- WWE चैंपियन बिग ई
ब्रॉक लैसनर पिछले कुछ सालों में अधिकतर WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में ही दिखाई दिए हैं। चूंकि, लैसनर Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे इसलिए वो WWE चैंपियनशिप हासिल करने का फैसला कर सकते हैं। वैसे भी, लैसनर फ्री एजेंट हैं इसलिए वो अपनी मर्जी से किसी भी ब्रांड में जा सकते हैं।
देखा जाए तो वर्तमान समय में बिग ई WWE चैंपियन हैं इसलिए लैसनर, बिग ई के खिलाफ फ्यूड में आने का फैसला कर सकते हैं। अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी शानदार मैच देखने को मिलेगा लेकिन इसके साथ ही बिग ई के उनका टाइटल हारने का खतरा बढ़ जाएगा।
1- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले
WWE में फैंस लंबे समय से ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का ड्रीम मैच कराने की मांग कर रहे हैं, हालांकि, अभी तक यह ड्रीम मैच देखने को नहीं मिल पाया है। बॉबी लैश्ले खुद कई बार लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
यही कारण है कि लैश्ले आने वाले समय में Raw में ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो लैसनर को Raw में वापसी करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरूआत हो सकती है।