WWE का अगला पीपीवी Day 1 है और इस पीपीवी का आयोजन 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को होने जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस साल दिसंबर के महीने में कोई भी पीपीवी देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, अगले साल जनवरी के महीने में Day 1 पीपीवी के अलावा रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी का भी आयोजन किया जाएगा। Day 1 पीपीवी के लिए पहले ही एक बड़े मैच का ऐलान किया जा चुका है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, इस पीपीवी में WWE चैंपियन बिग ई (Big E), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इस पीपीवी के लिए जल्द ही और मैचों का ऐलान किया जाना शुरू हो सकता है। हालांकि, कई बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्हें शायद इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें शायद Day 1 पीपीवी में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा।4- WWE सुपरस्टार फिन बैलर Day 1 पीपीवी मिस कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार फिन बैलर को ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनने के बाद से ही कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है और इस दौरान उन्हें कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस हफ्ते Raw में हुए मैच में भी बैलर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान रॉलिंस ने बैलर पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी काफी बेइज्जती की थी।ऐसा लग रहा है कि इस वक्त कंपनी के पास बैलर के लिए कोई बड़ा प्लान मौजूद नहीं है। यही कारण है कि उन्हें इतनी जल्दी शायद ही किसी नए फ्यूड में शामिल किया जाएगा और इस वजह से वो Day 1 पीपीवी को मिस कर सकते हैं। देखा जाए तो लगातार कई हार की वजह से बैलर के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में उनके कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिलता है या नहीं।