WWE को वर्तमान समय में AEW से काफी ज्यादा टक्कर मिल रही है, खासकर, सीएम पंक (Cm Punk), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan), एडम कोल (Adam Cole) जैसे सुपरस्टार्स के AEW में डेब्यू ने विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की परेशानी बढ़ा दी है। AEW में इन बड़े सुपरस्टार्स के डेब्यू का ही नतीजा है कि पिछले हफ्ते AEW ने 18-49 डेमो रेटिंग में Raw को पीछे छोड़ दिया था।इस वजह से विंस मैकमैहन को इस हफ्ते Raw में बड़ा बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें, इस वक्त WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद AEW जॉइन करने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें शायद ही AEW कभी अपने रोस्टर का हिस्सा बना पाएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें AEW कभी अपने रोस्टर का हिस्सा नहीं बना पाएगी।4- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ब्रॉक लैसनर की SummerSlam के जरिए WWE में वापसी देखने को मिली थी और रिपोर्ट्स की माने तो सीएम पंक के AEW में डेब्यू के बाद क्रिएट हुए हाइप को कम करने के लिए लैसनर की वापसी कराई गई थी। लैसनर की WWE में वापसी से पहले उनके AEW जॉइन करने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि, AEW द्वारा लैसनर को साइन करने के लिए काफी पैसे की जरूरत थी और यही वजह है कि AEW ने लैसनर को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाने के बारे में सोचा भी नहीं था।HE'S HERE. @BrockLesnar IS BACK! #SummerSlam pic.twitter.com/QgvrKbky7e— WWE (@WWE) August 22, 2021वैसे भी, लैसनर के WWE के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं और विंस मैकमैहन कभी भी ब्रॉक लैसनर को AEW का हिस्सा नहीं बनने देते। ऐसा इसलिए है क्योंकि लैसनर के AEW जॉइन करने से WWE को बहुत बड़ा नुकसान होता और WWE इस नुकसान की शायद ही भरपाई कर पाती। बता दें, लैसनर की इस हफ्ते SmackDown में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड की शुरूआत की थी।