WWE के लिए साल 2020 और 2021 बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे, इसके बावजूद कुछ नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए हैं। आपको याद दिला दें कि कंपनी पिछले डेढ़ साल के दौरान 70 से भी अधिक रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ कर चुकी है।इतनी संख्या में रेसलर्स के रिलीज़ होने से रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या काफी कम रह गई है, इससे अन्य सभी सुपरस्टार्स को पुश मिलने की संभावना भी अधिक हो गई है। पिछले साल काफी संख्या में सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन टाइम भी नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब रोस्टर के अधिकतर रेसलर्स किसी ना किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं।केवल 2021 की बात करें तो इस साल कई सुपरस्टार्स ने WWE में अपनी पहली बड़ी चैंपियनशिप भी जीती हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिनके लिए ये साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा है। इसलिए आइए इस आर्टिकल में डालते हैं नजर उन 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स पर जिन्होंने इस साल एक भी चैंपियनशिप मैच नहीं लड़ा है।WWE सुपरस्टार जिंदर महलWWE@WWEThe rivalry between @DMcIntyreWWE and @JinderMahal is set to boil over at #SummerSlam! ms.spr.ly/6013nLpxv5:03 AM · Aug 14, 20213456461The rivalry between @DMcIntyreWWE and @JinderMahal is set to boil over at #SummerSlam! ms.spr.ly/6013nLpxv https://t.co/hTQ5IXfX9xभारतीय मूल के WWE सुपरस्टार जिंदर महल के लिए पिछले 2-3 साल बिल्कुल भी अच्छे नहीं गुजरे हैं क्योंकि वो लगातार चोटों से जूझते रहे हैं। उन्होंने इसी साल मई में शैंकी और वीर महान के साथ वापसी की थी। कुछ समय बाद उनकी दुश्मनी ड्रू मैकइंटायर से हुई, लेकिन ये स्टोरीलाइन किसी भी सुपरस्टार को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा सकी।FightRomeoFight 🤙@FightRomeoFightRicochet vs Jinder Mahal was the Dark Match! #SMACKDOWN6:36 AM · Dec 4, 202191Ricochet vs Jinder Mahal was the Dark Match! #SMACKDOWN https://t.co/ePu0ByPU7Oपूर्व WWE चैंपियन महल वापसी के बाद जैफ हार्डी, शेमस और ज़ेवियर वुड्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं। शुरुआत में उन्हें जीत मिलीं, लेकिन पिछले कुछ महीने उनके लिए बहुत बेकार साबित हुए हैं। 2021 के ड्राफ्ट में उन्हें WWE के नंबर-1 शो यानी SmackDown में भेजा गया, लेकिन वहां भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं देखा गया है। पुश ना मिलने का ही नतीजा है कि इस साल वो एक भी चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं।