WWE में काम करने वाले रेसलर्स को अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस की तुलना में ज्यादा कड़े नियमों का पालन करना होता है। ये बात भी जगजाहिर है कि यहां अच्छी फ़िजिक और तगड़ी मसल्स वाले सुपरस्टार्स को पुश मिलने की ज्यादा संभावना होती है, इसलिए रेसलर्स को अपने फिटनेस लेवल को अच्छा रखने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी होती है।
WWE में योकोजूना, विसेरा और रिकिशी जैसे कई हैवीवेट रेसलर्स को काम करते देखा गया है, लेकिन इन रिंग मूवमेंट अच्छी ना होने की वजह से उन्हें ज्यादा सफलता हाथ नहीं लग पाई। अच्छी फ़िजिक का रेसलर्स के लुक पर भी काफी प्रभाव पड़ता है और यही लुक्स उनके कैरेक्टर को दिलचस्प बनाने में मदद करते हैं।
WWE में भी सुपरस्टार्स का आना-जाना लगा रहा है, इन्हीं में से कुछ ऐसे रहे जिन्होंने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करने के बाद विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में वापसी की थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप चौंक उठेंगे।
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर
कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि ड्रू मैकइंटायर ने साल 2007 में WWE को जॉइन किया था। कुछ समय डेवेलपमेंटल ब्रांड्स में काम किया और 2009 में उन्हें मेन रोस्टर का फुल-टाइम मेंबर बनाया गया। आगे चलकर उन्हें 3MB ग्रुप (ड्रू मैकइंटायर, हीथ स्लेटर, जिंदर महल) के मेंबर के रूप में पहचान मिलनी शुरू हुई।
मगर उस समय उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली और 2014 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। उस समय उनका बॉडी फैट ज्यादा हुआ करता था, जिसके कारण उनकी एथलेटिक एबिलिटी भी कुछ खास अच्छी नहीं थी। मगर WWE से 3 साल दूर रहने के दौरान उनमें बहुत बड़ा बदलाव आने वाला था।
2017 में मैकइंटायर ने एक फिट और तगड़ी मसल्स वाले मॉन्स्टर सुपरस्टार के रूप में वापसी की। अच्छी फ़िजिक की वजह से उनकी इन रिंग परफॉर्मेन्स में काफी सुधार आया है। इस दौरान NXT चैंपियन बने और मेन रोस्टर में वापसी के बाद 2 बार WWE चैंपियन भी बन चुके हैं।
डेमियन प्रीस्ट
डेमियन प्रीस्ट अब मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे फिट रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन एक ऐसा भी समय था जब ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें WWE ने रिजेक्ट कर दिया था। प्रीस्ट खुद कह चुके हैं कि उन्हें फैट से फिट बनने के लिए 100 पाउंड से भी ज्यादा वजन घटाना पड़ा था।
वो 2018 से WWE में काम कर रहे हैं, लेकिन उससे कुछ साल पहले वो मोटापे के शिकार थे और केवल वीकेंड्स पर रेसलिंग किया करते थे। मगर अब उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हें फ्यूचर WWE चैंपियन के रूप में देखा जा रहा है।
ईवा मैरी
ईवा मैरी ने साल 2013 में WWE को जॉइन किया था और 2017 में कंपनी छोड़ने से पहले वो कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनीं। उसके 3 साल बाद उनकी WWE में वापसी हुई और कुछ समय पहले तक डूड्रॉप के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई थीं।
ईवा की गिनती पहले भी फिट रेसलर्स में की जाती थी, मगर अब वो अपने फिटनेस लेवल को एक अलग लेवल पर ले गई हैं। वो एक फिटनेस मॉडल भी हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो दर्शाता है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना कितना पसंद है।
जिंदर महल
जिंदर महल भी एक समय उसी 3MB ग्रुप का हिस्सा हुआ करते थे, जिसमें ड्रू मैकइंटायर भी शामिल थे। मैकइंटायर की ही तरह महल को भी 2014 में WWE ने रिलीज़ करने का फैसला लिया। मगर कंपनी से 2 साल दूर रहने के बाद उन्होंने खुद को बदल कर रख दिया।
महल ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का जिक्र किया था कि रिलीज़ होने के बाद उनके अंदर नई ऊर्जा ने जन्म लिया। उन्होंने शराब के सेवन समेत कई अन्य बेकार आदतों का त्याग किया और जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद खुद WWE अधिकारियों का उनके पास कॉल आया था।