ईवा मैरी
Ad

ईवा मैरी ने साल 2013 में WWE को जॉइन किया था और 2017 में कंपनी छोड़ने से पहले वो कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनीं। उसके 3 साल बाद उनकी WWE में वापसी हुई और कुछ समय पहले तक डूड्रॉप के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई थीं।
ईवा की गिनती पहले भी फिट रेसलर्स में की जाती थी, मगर अब वो अपने फिटनेस लेवल को एक अलग लेवल पर ले गई हैं। वो एक फिटनेस मॉडल भी हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो दर्शाता है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना कितना पसंद है।
Edited by Mayank Mehta