WWE के लिए पिछले 2 साल बहुत संघर्षपूर्ण रहे हैं और इस दौरान कंपनी से काफी संख्या में रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को निकाला भी जा चुका है। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में अभी द उसोज़ (The Usos), द न्यू डे (The New Day) और 'The Dirty Dawgs' जैसी टॉप टैग टीम काम कर रही हैं।
इसके अलावा मौजूदा समय में कई सिंगल्स सुपरस्टार्स भी टीम बनाकर टैग टीम डिवीजन में परफॉर्म करते दिखाई पड़ते हैं। सिंगल्स सुपरस्टार्स को टैग टीम डिवीजन में शामिल करने का सिलसिला बहुत समय पहले से चला आ रहा है और उनमें से कुछ ने काफी सफलता भी हासिल की।
चूंकि ये सिंगल्स रेसलर्स को साथ लाकर बनाई गई टीम होती हैं, इसलिए भविष्य में इनका टूटना निश्चित होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 टीमों के बारे में आपको बताएंगे, जो इस साल WWE में टूट चुकी हैं।
#)WWE में एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम का अंत हुआ
Raw Underground के खत्म होने के बाद ओमोस को मेन रोस्टर पर एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड के रूप में दिखाया जाने लगा था। हील किरदार में रहते 7 फुट से भी अधिक लंबे सुपरस्टार ने कई बार स्टाइल्स को मैचों में जीत हासिल करने में मदद की।
वहीं WrestleMania 37 से पूर्व ओमोस और स्टाइल्स एक-दूसरे के टैग टीम पार्टनर बन गए। WrestleMania में उनकी टीम द न्यू डे को हराकर पहली बार Raw टैग टीम चैंपियन बनी। SummerSlam 2021 में वो RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) के हाथों चैंपियनशिप बेल्ट्स को हार बैठे।
मगर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार उनके बीच अनबन बढ़ती ही जा रही थी। Raw के एक हालिया एपिसोड में यह भी दिखाया गया कि स्टाइल्स ने ओमोस को मना लिया है, लेकिन हाल ही में द मिस्टीरियोज़ के खिलाफ मैच में उन्होंने स्टाइल्स को टैग देने से इनकार कर दिया था। इसी दौरान उन्होंने द फिनोमिनल पर अटैक कर इस टीम को अंतिम रूप दिया।
#)सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा
WWE Crown Jewel 2019 के बाद सिजेरो ने शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाई थी। दोनों एक टीम के रूप में अच्छा काम कर रहे थे और Extreme Rules 2020 में द न्यू डे को हराकर नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस भी बने। उसी साल अक्टूबर के महीने में वो टाइटल्स को हार बैठे, वहीं 2021 की शुरुआत में बिना किसी सैगमेंट को बुक किए WWE ने नाकामुरा और सिजेरो को अलग कर दिया। नाकामुरा मौजूदा आईसी चैंपियन हैं, वहीं स्विस सुपरस्टार इस साल सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड में भी शामिल रह चुके हैं।
#)नाया जैक्स और शायना बैज़लर
शायना बैज़लर ने साल 2020 की शुरुआत में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। कुछ समय तक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम किया, लेकिन अगस्त के महीने में उन्होंने नाया जैक्स के साथ टीम बनाई। टीम बनने के कुछ ही दिन बाद वो Payback 2020 में साशा बैंक्स और बेली को हराकर नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं।
दोनों की यह टीम 2 बार विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी। Hell in a Cell 2021 के बाद दोनों के संबंधों में खटास पड़ने लगी थी और आखिरकार सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में बैज़लर ने जैक्स पर अटैक कर इस टीम का अंत किया। आपको बता दें कि जैक्स को इसी साल नवंबर में WWE ने रिलीज़ कर दिया था।
#)द मिज़ और जॉन मॉरिसन
जॉन मॉरिसन ने साल 2020 के शुरुआती SmackDown एपिसोड में WWE में वापसी की थी। आते ही उन्हें द मिज़ का टैग टीम पार्टनर बना दिया गया। आपको याद दिला दें कि मिज़ और मॉरिसन की टीम पहले भी कई बार टैग टीम चैंपियन रही, इसलिए इस बार भी उनकी टीम से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। इस दौरान उनकी टीम एक बार SmackDown टैग टीम चैंपियन बन पाई, लेकिन आखिरकार 2021 के अगस्त महीने के एक Raw एपिसोड में मिज़ ने मॉरिसन पर अटैक कर इस आइकॉनिक टीम का अंत किया था।