साल 2020 WWE के लिए काफी अनोखा साल रहा है और इस साल कोरोना महामारी की वजह से विंस मैकमैहन को कुछ ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा जो कि पहले कभी देखने को नहीं मिली थी। विंस मैकमैहन जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के जरिए WWE को टॉप रेसलिंग प्रमोशन बनाया, उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान यह बात पक्की की कि WWE फैंस को शोज नियमित रूप से देखने को मिलते रहें।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो साल 2020 के आखिरी समय में WWE में देखने को मिल सकती हैहालांकि, इस वजह से WWE को अपने काम करने के तरीके में काफी बदलाव करना पड़ा और यही वजह है इस साल कंपनी में काफी नई चीजें देखने को मिली। इसके अलावा इस साल बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज कर दिया गया और WWE को अपने खर्च में कटौती करने के लिए यह कदम मजबूरन उठाना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़े 5 अच्छी और बुरी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल देखने को मिले हैं।1- अच्छी चीज: विंस मैकमैहन ने WWE यूनिवर्स की बात मानते हुए रोमन रेंस को हील टर्न कराया"You and your family are gonna fear me."#SmackDown @WWERomanReigns @FightOwensFight pic.twitter.com/cFcNh86vuq— WWE (@WWE) December 5, 2020विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को लंबे वक्त तक कंपनी का बेबीफेस सुपरस्टार बना रखा था। हालांकि, अधिकतर फैंस रोमन को बेबीफेस के रूप में पसंद नही करते थे और वे लगातार उन्हें हील टर्न कराने की मांग कर रहे थे। विंस मैकमैहन ने फैंस की बात मानते हुए इस साल बिग डॉग को हील टर्न कराने का फैसला किया।ये भी पढ़ें: WWE TLC पीपीवी के इतिहास में हुए 5 शानदार मैच जिन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिलीहील टर्न लेने के बाद से ही रोमन के परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार आया और इस वक्त भले ही पॉल हेमन उनके लिए बेहतरीन प्रोमो कट करने के लिए मौजूद हैं लेकिन द बिग डॉग अब खुद भी काफी अच्छे प्रोमो देने लगे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि हील टर्न लेने के बाद रोमन रेंस अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में पहुंच चुके हैं और फैंस को भी उनका यह नया रूप काफी पसंद आ रहा है।