WWE को रोमन रेंस (Roman Reigns) ने साल 2010 में जॉइन किया था और कुछ समय तक डेवलपमेंटल लीग में काम करने के बाद आखिरकार 2012 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में द शील्ड (रेंस, डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस) के मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया।2014 में द शील्ड के टूटने के बाद रेंस को कंपनी के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में पुश मिलना शुरू हुआ, मगर बेबीफेस होते हुए भी क्राउड उन्हें बू कर रहा था। केवल पिछले 5 साल की बात करें तो रेंस को ल्यूकीमिया से जूझना पड़ा, COVID-19 के कारण कई महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहे और हील किरदार में खूब सफलता भी हासिल की।पिछले 5 साल के दौरान वो जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम पिछले 5 साल में रोमन रेंस के 5 सबसे जबरदस्त मुकाबलों के बारे में आपको बताएंगे।#)WWE Extreme Rules 2017: फैटल-5-वे मैचWrestleMania 33 के कुछ समय बाद रोमन रेंस की ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड शुरू हुई, लेकिन Extreme Rules 2017 से कुछ समय पूर्व स्ट्रोमैन की एल्बो में चोट के कारण उनकी रेंस के साथ स्टोरीलाइन को ड्रॉप कर दिया गया। इसलिए उसके बाद Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में रेंस को फैटल-5-वे मैच में शामिल किया गया, जिसके विजेता को Great Balls of Fire 2017 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिलने वाला था।जब रिंग में रोमन रेंस, फिन बैलर, समोआ जो, सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के रूप में WWE के 5 टॉप सुपरस्टार्स मौजूद हों तो जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय था। करीब आधे घंटे तक चले मैच में शुरु से लेकर अंत तक बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला, जिसमें रेंस जैसे अधमरी हालत में पहुंच चुके थे। हालांकि रेंस समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंत में जीत समोआ जो के हाथ लगी थी।