WWE समरस्लैम (SummerSlam) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के मैच के बाद अपनी वापसी की थी। रोमन ने सीना को हरा दिया था और इसके बाद लैसनर ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया था। अब दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)रोमन रेंस का चैंपियनशिप रन काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ है। वो काफी समय से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और शायद ही WWE उनसे टाइटल छीनने की कोशिश करेगा। ऐसे में ब्रॉक लैसनर के साथ स्टोरीलाइन खत्म करने के बाद भी रोमन यूनिवर्सल चैंपियन बने रह सकते हैं। लैसनर के खिलाफ दुश्मनी पूरी होने के बाद उन्हें नए विरोधियों की जरूरत होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो ब्रॉक लैसनर के बाद रोमन रेंस के अगले विरोधी बन सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार फिन बैलर View this post on Instagram A post shared by Finn Bálor / PRIN❌E (@finnbalor)फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच SummerSlam में मैच होने वाला था। हालांकि, बैरन कॉर्बिन ने आकर बैलर पर हमला किया। इसके बाद जॉन सीना ने कॉर्बिन की बुरी हालत की और फिन बैलर की जगह कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया। इसी वजह से WWE SummerSlam में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच हुआ था। हालांकि, ट्राइबल चीफ ने फिन बैलर की चुनौती को स्वीकारा था और एक मौके पर द उसोज़ के साथ मिलकर उनपर बुरी तरह हमला भी किया था। इस वजह से फिन बैलर भविष्य में बदला लेना चाहेंगे।रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन के समापन के बाद फिन बैलर की वापसी हो सकती है। वो आकर रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं और उनके बीच एक लंबी स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। बैलर और रेंस के बीच दुश्मनी टीज़ की जा चुकी है। ऐसे में जब भी वो आमने-सामने आएंगे तो उन्हें देखना रोचक रहेगा। द बीस्ट और ट्राइबल चीफ की स्टोरीलाइन में उन्हें लाना अच्छा विकल्प नहीं रहेगा। इसी वजह से लैसनर के साथ दुश्मनी के समापन के बाद रोमन की बैलर के साथ स्टोरीलाइन शुरू होनी चाहिए।