5 विलन रैसलर्स जिन्होंने बिना किसी की मदद के अपना पहला WWE वर्ल्ड टाइटल जीता

There have been a few instances where the heels went over the babyfaces clean

WWE में अक्सर हील रैसलर्स किसी की मदद से अपने मुकाबले जीते हैं। केविन ओवंस की यूनिवर्सल टाइटल के ऊपर जीत और जिंदर महल का WWE चैंपियन बनना इसका अच्छा उदाहरण हैं। ट्रिपल एच ने रॉलिन्स को धोखा देकर ओवंस को अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीतने में मदद को और वहीं द सिंह ब्रदर्स ने रैंडी ऑर्टन का ध्यान भटका कर जिंदर महल को टाइटल जीतने में मदद की।

हालांकि कई ऐसे मौके भी रहे हैं जब एक हील रैसलर ने अपना पहला वर्ल्ड टाइटल बिना किसी की मदद के जीता है।

#5 शेमस

Sheamus became the first ever Irish born WWE Champion

जून 2009 में अपना डेब्यू करने के बाद से ही शेमस WWE के मेन इवेंट सुपरस्टार्स में से एक बन गए। कंपनी में आने के कुछ समय बाद ही उन्हें जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिला। WWE ने यह घोषणा की थी कि यह एक टेबल्स मैच होगा। हालांकि इस मैच के परिणाम ने सबको चौंका दिया जब शेमस ने बिना किसी की मदद के सीना को हरा दिया था।

#4 ब्रे वायट

The odds were against The Eater of Worlds

इस समय ब्रे वायट WWE में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन एक समय पर उन्हें भी काफी गंभीरता से लिया जा रहा था। समरस्लैम 2016 से WWE ने उन्हें पुश देना शुरू किया और साल 2017 के एलिमिनेशन चैंबर में उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती।

इनका मुकाबला डीन एंब्रोज, बैरन कॉर्बिन, एजे स्टाइल्स, द मिज़ और WWE चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ था। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वह इतनी जल्दी चैंपियन बन जाएंगे लेकिन मैच के दौरान उन्होंने जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को साफ पिन करके सबको चौंका दिया और फिर चैंपियनशिप भी जीती।

#3 मार्क हैनरी

The World's Strongest Man was overdue for a world title run

साल 2011 में मार्क हैनरी को WWE में रहे 15 साल हो चुके थे। वह एक पूर्व यूरोपीयन और ECW चैंपियन भी हैं। उन्होंने उस वक्त WWE चैंपियनशिप नहीं जीती थी लेकिन साल 2011 के नाइट ऑफ चैंपियंस में उन्होंने इस टाइटल को जीत लिया। उन्होंने उस समय के चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सीधी जीत दर्ज करके इस चैंपियनशिप को जीता था।

#2 ब्रॉक लैसनर

The Beast Incarnate was skyrocketed to the main event scene

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में एक हील के तौर पर WWE में कदम रखा था। उन्हें जल्द ही मेन इवेंट सीन में डाला गया और साल 2002 का किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट मैच जीतकर इन्होंने समरस्लैम 2003 में द रॉक के खिलाफ टाइटल के लिए लड़ा भी था। मैच में इन्होंने द रॉक को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके साथ ही वह WWE इतिहास के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए थे।

#1 रैंडी ऑर्टन

Orton pinned Benoit clean after an RKO

रैसलमेनिया 20 में क्रिस बेन्वा ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। उसके बाद हमें रैंडी ऑर्टन एक 20 मैन बैटल रॉयल जीतते हुए दिखे और फिर समरस्लैम 2004 में उन्हें चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिला। उस समय वह एवोलुशन दल के एक उभरते हुए हील रैसलर थे। मैच के दौरान ऑर्टन ने पूर्व चैंपियन को सीधे हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की और सभी को चौंका दिया। इसके साथ ही उन्होंने लैसनर के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे कम उम्र में चैंपियनशिप जीती थी।

लेखक- संजय प्रदीप अनुवादक- आरती शर्मा

Quick Links