#4 ब्रे वायट
इस समय ब्रे वायट WWE में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन एक समय पर उन्हें भी काफी गंभीरता से लिया जा रहा था। समरस्लैम 2016 से WWE ने उन्हें पुश देना शुरू किया और साल 2017 के एलिमिनेशन चैंबर में उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती।
इनका मुकाबला डीन एंब्रोज, बैरन कॉर्बिन, एजे स्टाइल्स, द मिज़ और WWE चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ था। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वह इतनी जल्दी चैंपियन बन जाएंगे लेकिन मैच के दौरान उन्होंने जॉन सीना और एजे स्टाइल्स को साफ पिन करके सबको चौंका दिया और फिर चैंपियनशिप भी जीती।
Published 12 Oct 2018, 20:29 IST