WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में मैकइंटायर ने जीत हासिल की थी और पहली बार कंपनी का बड़ा टाइटल अपने नाम किया। इस टाइटल को जीतकर मैकइंटायर को 100 से अधिक दिन हो गए हैं और इस दौरान इन्होंने कई बार अपनी चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव भी किया।
रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी कंपनी में पहली बार यूनिवर्सल नाम की और इन्हें भी यह टाइटल जीतकर 100 दिन से अधिक समय हो चूका है। विंस मैकमैहन की कंपनी में काम करने वाले हर सुपरस्टार का टाइटल इतना बड़ा नहीँ होता है और कुछ रेसलर्स का टाइटल रन बहुत ही छोटा होता है।
इस आर्टिकल में हम कंपनी के उन 5 दिग्गज रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिनका टाइटल रन बहुत ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।
5- केन टाइटल रन एक दिन
WWE सुपरस्टार केन रेसलिंग बिजनेस के सबसे लोकप्रिय रेसलर्स में से एक है और अंडरटेकर के साथ इनकी स्टोरीलाइन को सभी रेसलिंग फैंस ने बहुत पसंद किया था। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में कई बेहतरीन मैच दिए और पिछले कुछ साल से यह कंपनी में पार्ट-टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। इस वजह यह टीवी पर कम ही दिखाई देते हैं। WWE द्वारा 1998 में आयोजित किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में केन ने स्टोन कोल्ड हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी लेकिन इस टूर्नामेंट के एक दिन बाद आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में केन इस टाइटल को स्टोन कोल्ड के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
4- WWE स्टार ऐज का टाइटल रन 21 दिन
ऐज ने 2006 में सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए पहले मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को जॉन सीना के खिलाफ सफलतापूर्वक कैश इन किया था और इस कॉन्ट्रैक्ट के सफलतापूर्वक कैश इन के बाद ऐज पहली बार WWE चैंपियन बने थे। ऐज के चैंपियनशिप जीतने के 21 दिन बाद WWE द्वारा आयोजित रॉयल रंबल पीपीवी में जॉन सीना और ऐज के बीच मैच देखने को मिला था। उस मैच में सीना ने जीत हासिल की थी और चैंपियनशिप अपने नाम की।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर से फाइट नहीं करना चाहते और 3 जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर नहीं लड़ना चाहते