WWE यूनिवर्स का एक बड़ा हिस्सा जॉन सीना से नफरत करता है और अब ये बात किसी से छुपी नहीं है। जब भी जॉन सीना रैम्प पर एंट्री करते हैं तो सभी दर्शक जोर जोर से चिल्ला कर दुनिया के सामने अपनी भावनाएं बयान कर देते हैं। लेकिन जब बात WWE सुपरस्टार्स की होती है तो मसला कुछ और है। कौनसा रैसलर किसे पसंद करता है ये जानना मजेदार होता है और जब रैसलर जॉन सीना हो तो रोमांच एक स्तर और ऊपर बढ़ जाता है। यहां पर हम उन्हें रैसलर्स का जिक्र करेंगे जो जॉन सीना से काफी नफरत करते हैं। ये रहे 5 रैसलर्स जो जॉन सीना से नफरत करते हैं:
#6 ऑनरेबल मेंशन: केन एंडरसन
केन एंडरसन में काफी काबिलियत थी लेकिन फिर भी वो WWE में जगह बनाने में असफल रहे और इसके लिए वो आज भी जॉन सीना को दोषी ठहराते हैं। एंडरसन के अनुसार जॉन सीना ने बैकस्टेज अफवाहें फैला दी कि केन एंडरसन के साथ काम करना खतरनाक है और इस वजह से एंडरसन को कंपनी से बाहर किया गया।
#5 द रॉक
रॉक और जॉन सीना रैसलिंग जगत के दो बड़े नाम हैं और साल 2011 में उनके बीच फ्यूड हुआ और इस फ्यूड से दर्शक समझ गए कि उनके बीच कुछ खास बात है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट खेले गए। हालांकि ये मैच तकनीकी रूप से बढ़िया नहीं था लेकिन इसका बिल्ड अप बेहतरीन था। हर बार दोनों ने मिलकर कई बेहतरीन प्रोमो दिए और कई बार दोनों ने अपनी हदें पार कर दी। अपनी हदें पार करना कहानी का हिस्सा तो नहीं थी, लेकिन ये दोनों के दिल की बात थी जो सामने आ रही थी। रोस्टर के बाकी रैसलर्स की तरह ही जॉन सीना को इस बात से समस्या थी कि साल भर इतना काम न करने के बावजूद भी रॉक को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा था। इस वजह से रॉक भी जॉन सीना को वापस जवाब देने लगे। अंदरूनी उलझनें होने के बावजूद दोनों स्टार्स प्रोफेशनल थे और उन्होंने ये बात सुनिश्चित करी की इसका असर उनके मैच पर न पड़े।
#4 मिकी जेम्स
WWE में मिकी जेम्स की गिरवाट किसी परी कहानी से कम नहीं है। एक समय पर वो कंपनी की एक बड़ी डीवा थी और फिर कुछ समय के भीतर ही उन्हें कंपनी से बाहर किया गया। इसके पीछे की वजह जॉन सीना को समझा जा रहा है। 2000 के अंत में मिकी जेम्स केनी दिक्स्त्र को डेट किया करती थी और उस समय केनी ने मिकी पर जॉन सीना के साथ उनपर धोखा देने का आरोप लगाया। इसके बाद केनी का WWE करियर खत्म हो गया और इसका असर मिकी जेम्स के करियर पर भी दिखने लगा। इसके बाद जॉन सीना ने अपनी स्कूल के प्यार से साल 2009 में शादी कर ली। जॉन सीना की छवि को साफ रखने के लिए WWE ने मिकी को फ्रेम से बाहर करने की कशिश की और पिग्गी जेम्स जैसे आईडिया के साथ आएं। इसके बाद मिकी ने कंपनी छोड़ दी और TNA में हाथ आजमाने चली गयी।
#3 चावो ग्युरेरो
साल 2011 में कंपनी छोड़ने वाले चावो ग्युरेरो ने कई बार कंपनी की बुराई की है और जॉन सीना भी चावो ग्युरेरो के ग़ुस्से का शिकार हुए। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चावो ग्युरेरो ने कहा कि जॉन सीना ओवररेटेड हैं और उनकी तुलना हल्क हॉगन या फिर द अल्टीमेट वारियर से नहीं कि जा सकती। ट्विटर पर प्रतिक्रिया के बाद चावो ने आगे जाकर कई इंटरव्यू में भी जॉन सीना की बुराई की और वो कभी अपनी बात से पीछे नहीं हटे। चावो ग्युरेरो अब लुचा अंडरग्राउंड में काम कर रहे हैं और WWE में उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है, इसके पीछे का कारण शायद जॉन सीना ही हैं।
#2 सीएम पंक
सीएम पंक अपने दिल मे कुछ नहीं रखते और सब कुछ कह डालते हैं, इसी वजह से वो दर्शकों के चहिते हैं। कंपनी में रहते हुए पंक ने कई बातें कहीं जो सब दर्शकों के दिल मे थी। उसमें से एक था जॉन सीना को मिल रहा अत्याधिक पुश। हालांकि कईयों का मानना है कि पंक का पाइपबोम्ब स्क्रिप्टेड था लेकिन इसपर कोई सवाल नहीं उठा सकता कि पंक ने जो कहा वो ग़ुस्से में आकर कहा। इसके अलावा पंक ने इस बात पर भी चर्चा की कैसे जिन रैसलर्स को रैसलिंग करने आती है, WWE उन्हें रोके रखती है। पंक जैसे सुपरस्टार के लिए सीना के नीचे काम करना सही नहीं था और शायद इसी लिए आज भी पंक और सीना के बीच दूरी बनी हुई है।
#1 बैड न्यूज़ बैरेट
PG एरा में नेक्सस एक सबसे अच्छी स्टोरीलाइन थी। स्टेबल के सभी सदस्य ये उम्मीद कर रहे थे कि इसके बाद उनका करियर आसमान छू लेगा। जैसा उनका काम था उसके बाद उनका ऐसा सोचना भी बनता था।उस दौरान बैरेट ने काफी काबिलियत दिखाई लेकिन सीना की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। क्रिस जैरिको और एज के अनुसार समरस्लैम 2010 में बैरेट के जीत की बात तय हुई थी, लेकिन सीना ने बैरेट के खिलाफ हारने से इनकार कर दिया। इसके उल्ट सीना ने अकेले नेक्सस का सफाया कर डाला और उन्हें हमेशा के लिए दबा दिया। इसके बाद बैरेट ने सामने आकर कहा कि उन्हें सीना पसंद नहीं हैं, लेकिन वो उनका सम्मान करते हैं। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी