साल 2019 खत्म हो चुका है और धीरे धीर 2020 भी पुराना लग रहा है। अब WWE का पूरा ध्यान रॉयल रंबल पर है क्योंकि यहां से रोड टू रेसलेमनिया शुरु हो जाएगा। पिछला साल देखा जाए तो कंपनी के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा, कुछ सुपरस्टार्स चले गए कुछ को चोट आई तो कुछ के लिए अलग कहानी तैयार की गई। ये भी पढ़ें:रोमन रेंस ने किया 2019 का जबरदस्त अंत, पुराने दुश्मन को दी करारी शिकस्तहालांकि कुछ सुपरस्टार्स के लिए साल 2019 सबसे अच्छा रहा क्योंकि उन्होंने शुरुआत भी चैंपियन बनकर की और साल का अंत भी बादशाह बनकर किया। साल 2019 में कई चैंपियन आए लेकिन 5 सुपरस्टार्स ही ऐसे थे जिनका आगाज और अंत जबरदस्त हुआ। चलिए नजर डालते हैं उन चैंपियंस पर--ब्रॉक लैसनर: यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। -असुका: स्मैकडाउन विमेंस और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप-रिया रिप्ले: NXT UK विमेन और NXT विमेंस टाइटल-काइल ओ'राइली: NXT टैग टीम-रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग: NXT टैग और NXT नॉर्थ अमेरिकन#WWEStats2019: Superstars who started AND ended 2019 as champions in @WWE:- @BrockLesnar (Universal/WWE)- @WWEAsuka (SmackDown Women's/Women's Tag)- @RheaRipley_WWE (NXT UK Women's/NXT Women's)- @KORcombat (NXT Tag/NXT Tag)- @roderickstrong (NXT Tag/NXT North American)— WWE Stats & Info (@WWEStats) January 1, 2020साल 2020 का पहला पीपीवी रॉयल रंबल है और उम्मीद है कि ये साल WWE के लिए काफी अच्छा रहे। कयास लगाया जा रहा है कि इस साल कंपनी बड़े सुपरस्टार्स को साइन कर सकता है। अब देखना होगा इस साल को किस तरह विंस एंंड कंपनी खास बनाती है और कितने रिकॉर्ड फैंस को बनते और टूटते दिखते हैं।