WWE Elimination Chamber 2022 के समाप्त होने के बाद कंपनी का पूरा फोकस रेसलमेनिया (WrestleMania 38) की स्टोरीलाइंस के बिल्ड-अप पर चला गया है। इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के सैगमेंट से हुई, जिसमें पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ उनका जबरदस्त प्रोमो बैटल हुआ।इसके अलावा इवेंट में अल्फा अकादमी, टॉमैसो सिएम्पा और फिन बैलर की टीम, रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट और बियांका ब्लेयर की बड़ी जीत देखने को मिली। साथ ही ऐज, द मिज़, बैकी लिंच और टॉमैसो सिएम्पा के सैगमेंट्स बहुत दिलचस्प साबित हुए। वहीं Raw में एक नया 24*7 चैंपियन भी देखने को मिला।WWE@WWEWelcome back, @EdgeRatedR! 🤘#WWERaw9:01 AM · Feb 22, 20221731268Welcome back, @EdgeRatedR! 🤘#WWERaw https://t.co/N1OHFsOZlDमेन इवेंट में धमाकेदार टैग टीम मैच लड़ा गया, जिसमें जीत दर्ज कर दिग्गज सुपरस्टार्स की टीम Raw टैग टीम टाइटल स्टोरीलाइन में शामिल हो गई है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)आखिरकार WWE Raw टैग टीम स्टोरीलाइन में शामिल हुए सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंसWWE@WWEIN TWO WEEKS#RKBro vs. #AlphaAcademy vs. @WWERollins & @FightOwensFight - #WWERaw #TagTeamTitles@SuperKingofBros @RandyOrton @WWEGable @otiswwe9:32 AM · Feb 22, 20221005210IN TWO WEEKS#RKBro vs. #AlphaAcademy vs. @WWERollins & @FightOwensFight - #WWERaw #TagTeamTitles@SuperKingofBros @RandyOrton @WWEGable @otiswwe https://t.co/O8eNKogn1Tइस समय अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस) मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियंस हैं, जिन्होंने इसी साल की शुरुआत में RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) को हराकर ये चैंपियनशिप बेल्ट्स अपने नाम की थीं। RK-Bro कुछ समय पहले ही एकेडमिक चैलेंज में अल्फा अकादमी को हराकर उनके खिलाफ चैंपियनशिप रिमैच प्राप्त कर चुके हैं।वहीं इस हफ्ते Raw में मौजूदा चैंपियंस को एक और नई चैलेंजर टीम मिल गई है। सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस पिछले कुछ महीनों से एक टीम के रूप में नजर आए हैं और Raw में उन्होंने दावा किया कि अगर उन्हें ऑर्टन और रिडल पर जीत मिली तो वो भी रेड ब्रांड की टैग टीम स्टोरीलाइन में शामिल हो जाएंगे।मेन इवेंट में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया, जिसमें रॉलिंस और ओवेंस ने जीत दर्ज की। इसी के साथ ट्रिपल थ्रेट Raw टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन शुरू हो चुकी है और संभव है कि इस स्टोरीलाइन को WrestleMania 38 के कार्ड में मैच का रूप दिया जा सकता है।