WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में कई धमाकेदार चीज़ें देखने को मिलीं। इवेंट की शुरुआत विमेंस टैग टीम मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट से हुई, जिसमें रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और नेओमी (Naomi) ने साइन करने के बाद हील टीम पर अटैक कर दिया।WWE@WWE.@MsCharlotteWWE & @SonyaDevilleWWE are ready to sign on the dotted line!#SmackDown #WWEChamber6:34 AM · Feb 19, 20221535240.@MsCharlotteWWE & @SonyaDevilleWWE are ready to sign on the dotted line!#SmackDown #WWEChamber https://t.co/eXWLQWu0yOइसके अलावा रिकोशे और ईवार ने वन-ऑन-अन मैचों में बड़ी जीत दर्ज की। वहीं SmackDown के एपिसोड में WWE को एक नया आईसी चैंपियन मिला है। साथ ही शो के दौरान द अंडरटेकर को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के लिए एक वीडियो पैकेज दिखाया गया। वहीं ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट भी रोचक साबित हुआ।मेन इवेंट में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच कन्फ्रंटेशन हुआ, जिसमें दोनों के बीच जुबानी जंग हुई और गोल्डबर्ग ने नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने का दावा किया। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में Elimination Chamber 2022 को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में, जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच नहीं हुआ ब्रॉलWWE@WWE"When it comes to the Universal Championship... I'M NEXT!"#SmackDown #WWEChamber @Goldberg @WWERomanReigns @HeymanHustle8:28 AM · Feb 19, 2022640136"When it comes to the Universal Championship... I'M NEXT!"#SmackDown #WWEChamber @Goldberg @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/jCmXjvw4I3रोमन रेंस और गोल्डबर्ग पहली बार WrestleMania 36 में आमने-सामने आने वाले थे, लेकिन COVID-19 के कारण रेंस ने उस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। अब Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं। जहां ट्राइबल चीफ को गोल्डबर्ग के खिलाफ अपने WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा।उससे पूर्व SmackDown में इस हफ्ते उनके मैच को हाइप करने की एक आखिरी कोशिश की गई और उन्होंने अपने सैगमेंट में उन्होंने एक-दूसरे पर तंज कसे। लोगों को Elimination Chamber 2022 के धमाकेदार मैच से पहले उनके बीच झड़प देखे जाने की उम्मीद थी, लेकिन SmackDown में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला, लेकिन प्रोमो बैटल में गोल्डबर्ग को मजबूत दिखाने की कोशिश जरूर की गई।