#3 अफवाह सच हो: अंडरटेकर का ट्वीट और रेसलमेनिया 36 में मैच

आज का दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस महीने की शुरुआत में WWE उन सभी विमेंस रेसलर्स की लिस्ट जारी की जिन्होंने चैंपियनशिप जीती थी लेकिन वह इस लिस्ट में दो नाम जोड़ना भूल गए। कंपनी बुल नाकानो और मिशेल मैकुल का नाम जोड़ना भूल गए थे। इस लिस्ट में अंडरटेकर अपनी पत्नी मिशेल का नाम नहीं होने से बहुत नाराज हुए और उन्होंने इस बात को लेकर ट्वीट भी किया।
कुछ समय बाद WWE ने अपनी गलती सही कर दी थी और इसके बाद यह खबर सामने आई कि इस पूरी घटना से रेसलमेनिया 36 में होने वाले अंडरटेकर के मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस अफवाह का सच होना जरूरी है ताकि फैंस को इस बार रेसलमेनिया का हर मैच पसंद आए।
#3 अफवाह सच न हो: विंस मैकमैहन बहुत सी स्टोरीलाइन फिर से लिख रहे हैं

विंस मैकमैहन के कारण ही WWE ने आज प्रो रेसलिंग बिजनेस में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। बहुत से रेसलर्स विंस को पसंद नहीं करते हैं लेकिन विंस केवल उन रेसलर्स पर ही भरोसा करते है जो उनके बिजनेस के लिए अच्छा है। हाल ही में आई खबर के अनुसार विंस मैकमैहन ने रॉ के नए एपिसोड की मैच रिजल्ट और उनके सैगमेंट को फिर से लिखा है।
इस अफवाह का सच नहीं होना चाहिए क्योंकि इस वजह से रेसलमेनिया 36 के लिए तैयार की गई सभी अच्छी स्टोरीलाइन पूरी तरह से खराब हो जाएगी।