#1 अफवाह सच हो: ब्रॉक लैसनर 'पूर्व NXT चैंपियन का सम्मान करते हैं और उन्हें बड़ा पुश देना चाहते हैं

ब्रॉक लैसनर इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार है और उनका मैच रेसलमेनिया 36 में रॉयल रंबल 2020 के विनर ड्रू मैकइंटायर के साथ है। इस मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है और अबतक इस मैच की स्टोरीलाइन को बहुत अच्छे से फैंस के सामने रखा गया है ताकि इस पीपीवी को सफल बनाया जा सके।
हाल ही में आई खबर के अनुसार द बीस्ट इस स्टोरीलाइन को और ड्रू मैकइंटायर को अच्छा दिखाने के लिए बहुत कोशिश कर रहे है। द बीस्ट NXT से मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार मैकइंटायर का बहुत आदर करते है और उनका मानना है कि मैकइंटायर को बड़ा पुश मिलना चाहिए।
#1 अफवाह सच न हो: शायना बैजलर को बड़ा पुश ना मिले

शायना बैजलर इस समय कंपनी के रॉ ब्रांड का हिस्सा है और उन्होंने NXT से मेन रोस्टर में डेब्यू कर उन्होंने रॉ में आकर रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस सप्ताह के रॉ में इनका मैच कायरी सेन के साथ हुआ लेकिन खबरों के अनुसार इस मैच में शायना बैजलर को फैंस का बहुत ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला इसके साथ ही वह अपनी रेसलिंग स्किल से विंस मैकमैहन को भी खुश नहीं कर पाई।
इस वजह से शायद उन्हें बड़ा पुश नहीं मिले और अफवाह सच नहीं होनी चाहिए क्योंकि बैकी मेन रोस्टर की सभी रेसलर्स के साथ एक से अधिक बार मैच लड़ चुकी है। अगर उनका मैच शायना के साथ होता है तो यह फैंस को बहुत पसंद आएगा।