Elimination Chamber 2019 के दौरान WWE ने की ये 7 गलतियां

Enter caption

एलिमिनेशन चैंबर 2019 एक ऐसा शो था जिसमें कई चौंकाने वाले क्षण देखने को मिले। इसने सही में दर्शकों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। WWE ने भी WWE यूनिवर्स को प्रसारण के लिए कुछ ऐसे शानदार पल दिए जिसने शो की गुणवत्ता और रोमांच को सातवें आसमान तक पहुंचा दिया। हालांकि इस शो के दौरान कुछ ऐसे मौके भी आए जिसने दर्शकों को मायूस किया और यह सोचने पर मजबूर किया कि आखिर यहां हो क्या रहा है।

ये ऐसे वो मूवमेंट थे जिसने कुछ हद तक शो के मजे को किरकिरा कर दिया। इसने एक बेहतरीन शो को सर्वोच्च स्तर तक पहुंचने से रोका। इस शो के दौरान कुछ बड़े सुपरस्टार्स को उनकी काबिलियत के मुताबिक तवज्जों नहीं दी गई जिसकी जरूरत थी। साथ ही कुछ ऐसे मैच बनाए गए जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित ही नहीं कर पाए। इस पूरे शो को एक वाक्य में कहा जाए तो यह ' एक अवसर था जिसे गंवा दिया गया'।

यह कहा जा सकता है कि WWE ने एक बड़े मौके को गंवा दिया जिसे वह काफी ज्यादा भुना सकता था। इसका एक कारण यह भी है कि इस शो की शुरुआत से पहले ही प्रशंसकों के पास इसे लेकर इतनी सारी बातें और संभावनाएं थी जिससे उसका काफी फायदा हो जाता। हालांकि कंपनी ने इस शो को कुछ सीमित संसाधनों के साथ आयोजित किया जिससे काफी हद तक रोमांच कम हो गया। तो जानते हैं एलिमिनेशन चैंबर में WWE द्वारा की गई कुछ प्रमुख गलतियों के बारे में

#7. लियो रश और बॉबी लैश्ले की जोड़ी टूटी

Enter caption

'वह पैसे की तरह दमकता है क्योंकि वह पैस है, द बिग मैन'। यदि आप लियो रश के प्रशंसक हैं और रॉ पर हर सोमवार की रात बॉबी लैश्ले के लिए इस्तेमाल इस इंट्रो से प्यार करते हैं तो इसे सहेज कर रख लीजिए। ऐसा मालूम पड़ता है कि अब लियो रश और बॉबी लैश्ले की साझेदारी लगभग खत्म हो गई है। और यह सब हुआ है एलिमिनेशन चैंबर में।

दरअसल, लैश्ले ने फिन बैलर को अपना खिताब गंवा दिया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लियो रश पर ओवरकॉन्फिडेंस हावी हो गयी। मैच के दौरान लैश्ले और लियो एक दूसरे को लगातार टैग देकर बैलर को पीट रहे है। लियो ने स्प्लैश मारने की कोशिश की लेकिन बैलर हट गए हैं। इसके बाद बैलर के हाथ में लियो आ गए है। बैलर ने दोनों को रिंग के बाहर कर सुसाइड डाइव लगा दिया और इसके बाद रिंग के अंदर लियो को लाकर कूडिग्रा मारकर ये मैच जीत लिया है। मैच के बाद बॉबी लियो से खुश नहीं थे क्योंकि उनके कारण ही उन्होंने साल का पहला सबसे बड़ा टाइटल जीतने का मौका गंवा दिया।

अब यह समझना मुश्किल हो रहा है कि आखिर WWE ने इस समय टाइटल बैलर के हाथ में क्यों सौंपी। साथ ही इस जोड़ी को तोड़ना भी WWE की एक गलती है जो संयुक्त रूप से लैश्ले को यहां एक ताकतवर रैसलर बनाता है।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#6. द रायट स्क्वाड को रोंडा राउजी ने हराया

Enter caption

एलिमिनेशन चैंबर की रात कई लोगों को यही लग रहा था कि आज की रात आखिरकार WWE द रायट स्क्वाड को कुछ ऐसा दे देगा जिसकी उसे सबसे ज्यादा जरूरत है। साराह लोगन और लिव मॉर्गन को पहली बार एलिमिनेशन चैंबर मैच में टैग टीम चैंपियन के रूप में ख्याति पाने का मौका मिला था। वहीं उनकी बॉस रूबी रायट के पास सिंगल्स मैच में रोंडा राउसी को हरा कर यह कारनामा करने वाली पहली रैसलर के रूप में फेमस होने का मौका था।

हालांकि भाग्य को कुछ और ही मजूर था। रायट स्क्वाड की साराह लोगन और लिव मॉर्गन ने तो एलिमिनेशन चैंबर में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन रोंडा राउजी के खिलाफा रूबी रॉयट अपने मैच में पूरी तरह से नाकाम रहीं। WWE ने ऐसा फैसला क्यों लिया यह जान पाना काफी मुश्किल है। क्योंकि रोंडा को तो पहले से ही एक सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया और उन्हें साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के सात मैचों में हराया जा सकता था।

youtube-cover

#5. एक शानदार प्रतिभा की बर्बादी

Enter caption

WWE के हर युद्ध में समोआ जो एक काले घोड़े की तरह अपनी भूमिका अदा करते हैं। वे एक ऐसे रैसलर के तौर पर जाने जाते हैं जो अपने हर मैच में 110 प्रतिशत लगाता है। माइक पर उनका काम हो या अन्य जगह, सभी में उन्होंने बेहतर किया है। हालांकि दो साल बाद भी WWE ने उनके इस प्रतिभा का इस्तेमाल नहीं किया है।

एलिमिनेशन चैंबर के दौरान पूरा WWE यूनिवर्स यही सोच रहा था कि यह सबसे सही समय है जब समोआ को WWE चैंपियन बनाया जा सकता है। क्योंकि वह एक बेहतरीन सुपरस्टार हैं जो कंपनी को आगे ले जा सकते हैं। लेकिन जब जो स्मैकडाउन लाइव में हर हफ्ते आगे बढ़ते हैं तो WWE की क्रिएटिव टीम उन्हें एक कदम पीछे धकेल देती है क्योंकि वह WWE टाइटल मैच में बाहर होने वाले पहले सुपरस्टार थे।

हालांकि यह मैच एक हाई प्रोफाइल स्टार्स से भरा हुआ मैच था और जो ने यहां जो भी किया और पाया वो उनकी पहले से बनी हुई साख के कारण था। अब WWE उन्हें रैसलमेनिया के लिए नहीं छोड़ सकता क्योंकि ऐसे पे-पर-व्यू में उनकी प्रतिभा की बर्बादी ही हो रही है।

youtube-cover

#4. फिन बैलर की खिताबी जीत बेमतलब

Enter caption

फिन बैलर IC चैंपियन हैं, क्या किसी ने सोचा होगा कि यह बयान हमें जल्द ही सुनन को मिलेगा ? इसका जवाब है नहीं। बैलर अपने पूरे करिअर में एक हिट एंड मिस टाइप के सुपरस्टार रहे हैं। एलिमिनेशन चैंबर 2019 में बैलर ने बॉबी लैश्ले और लियो रश दोनों को हराया। हालांकि इस खिताबी जीत से कुछ गायब लग रहा है।

हालांकि लैश्ले के खिलाफ बैलर की इस जीत को प्रशंसक काफी सेलिब्रेट कर रहे थे इसलिए WWE ने भी इसे एक सीधी सी कहानी से जोड़ना ही ठीक समझा। इस बीच यह तथ्य कहीं दब गया कि बैलर और लैश्ले के बीच का यह मैच बहुत ज्यादा रोमांचक नहीं था। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि यह एलिमिनेशन चैंबर 2019 का सबसे खराब मैच था।

इस मैच में WWE ने किसी और चीज के बारे में सोचे बगैर सिर्फ लियो और लैश्ले की दुश्मनी पर ध्यान लगाया। WWE बैलर की जीत को और रोमांचक बना सकती थी जिससे उनकी इस जीत का कोई मतलब होता या ये भी किया जा सकता था कि बैलर के खिताब को रैसलमेनिया तक के लिए बचा कर रखा जाता।

youtube-cover

#3. चैंबर का सही इस्तेमाल

Enter caption

एलिमिनेशन चैंबर के काफी समय से 'हेल इन द सेल' और 'स्टील केज मैच' का ही एक बेहतरीन वैकल्पिक वर्जन माना जाता है। यहां भी सुपरस्टार्स को पॉड से फेंकना, उन्हें स्टील के फ्लोर पर पटकना और कई दिग्गजों का इसके रूफ तक पहुंचना इसे उन्हीं मैचों की श्रेणी में खड़ा कर देता है।

जबकि पे-पर-व्यू में दोनों एलिमिनेशन चैंबर मैच शानदार थे। हालांकि अंत में इसमें थोड़ी कमी महसूस हुई। इसका कारण था कि जो रैसलर वहां मौजूद थे उन्होंने उन तरीकों से चैंबर का इस्तेमाल नहीं किया जिस तरीके के इस्तेमाल से इसे और भी रोमांचक बनाया जा सकता था।

हालांकि यह कहना ठीक नहीं कि सब उनकी ही गलती है, क्योंकि चैंबर के नए डिजाइन को पसंद तो किया गया लेकिन जब इसे एक प्रत्यक्ष हेल के रूप में दिखाने की बात आती है तो सुपरस्टार्स पुराने एलिमिनेशन चैंबर डिजाइन को ही सबसे सटीक मानते हैं।

#2. ताकतवर तिकड़ी का एक साथ होना

Enter caption

ब्रॉन स्ट्रोमैन और बैरन कॉर्बिन के बीच का मैच एलिमिनेशन चैंबर मैच पर ऐसे चिपका हुआ था जैसे किसी के गले में अंगूठी हो। यह एक ऐसा मैच था जिसे शायद दर्शक दोबारा कभी नहीं देखना चाहें। जैसा कि हमने पहले ही देखा कि स्ट्रोमैन ने पहले TLC इवेंट के दौरान बैरन से अपना बदला ले लिया था लेकिन WWE को तो एक और सेट के लिए इस मैच को बुक करना था।

इसका परिणाम हुआ कि यह टकराव काफी सुस्त रहा। इसके कारण ही उस रात कुछ सबसे भ्रमित बुकिंग भी देखने को मिली। हालांकि यह रैसलरों की गलती नहीं थी। उन्हें तो दोबारा से उसी काम में उलझाया जा रहा था जिसे पहले ही अंजाम तक पहुंचाया जा चुका है। हम देख सकते हैं कि उसे बेहतर बनाने की कोशिश भी उन्होंने की।

चाहे जितने भी टेबल और कुर्सी शॉट्स हो लेकिन इस तथ्य को नहीं झुठलाया जा सकता कि यह मैच स्ट्रोमैन के पिछले कुछ महीनों के मैच की ही कॉर्बिन कॉपी है। चाहे वह द शील्ड हो या कोई अन्य गुट वहीं बात स्ट्रोमैन के साथ हर बार होती है।

इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले को इस तिकड़ी में डालना इस समय कुछ नहीं कर सकता। जैसा की हमने पहले भी देखा है और जानते हैं कि WWE इसे कैसे इस्तेमाल करेगा।

youtube-cover

#1.स्ट्रोमैन के साथ ये क्या हो रहा है?

Enter caption

ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग सबसे ज्यादा निराशाजनक रही है। अगर आप प्रशंसक के नजरिये से देखें तो यह आपको सबसे क्रोधित करने वाली बुकिंग दिखेगी। यह समझ से परे है कि एक समय में विश्व चैंपियन रैसलर का किस तरह से इस्तेमाल किया जा रहा है।

अभी कुछ साल पहले तक प्रशंसकों के बीच यह चर्चा थी कि आखिर रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस को मौका मिलेगा या ब्रॉन स्ट्रोमैन को और अब हालात यह है कि सवाल उठ रहे हैं कि क्या स्ट्रोमैन को उस मैच में मौका मिलेगा भी या नहीं।

यह आने वाले WWE के शो को लेकर एक संकेत मात्र हो सकता है लेकिन ब्रांड को स्ट्रोमैन के बारे में सोचना चाहिए और उनके पुराने प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें फिर से जिंदा करने में लगा जाना चाहए। बैरन कॉर्बिन के खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर में हार से यह साबित नहीं हो जाता कि स्ट्रोमैन दोबारा वापसी नहीं कर सकते। जो हुआ उसके बाद भी इसकी उम्मीद है कि वो दोबारा उसी रूप में वापसी करें।

youtube-cover

Quick Links