#3. चैंबर का सही इस्तेमाल
एलिमिनेशन चैंबर के काफी समय से 'हेल इन द सेल' और 'स्टील केज मैच' का ही एक बेहतरीन वैकल्पिक वर्जन माना जाता है। यहां भी सुपरस्टार्स को पॉड से फेंकना, उन्हें स्टील के फ्लोर पर पटकना और कई दिग्गजों का इसके रूफ तक पहुंचना इसे उन्हीं मैचों की श्रेणी में खड़ा कर देता है।
जबकि पे-पर-व्यू में दोनों एलिमिनेशन चैंबर मैच शानदार थे। हालांकि अंत में इसमें थोड़ी कमी महसूस हुई। इसका कारण था कि जो रैसलर वहां मौजूद थे उन्होंने उन तरीकों से चैंबर का इस्तेमाल नहीं किया जिस तरीके के इस्तेमाल से इसे और भी रोमांचक बनाया जा सकता था।
हालांकि यह कहना ठीक नहीं कि सब उनकी ही गलती है, क्योंकि चैंबर के नए डिजाइन को पसंद तो किया गया लेकिन जब इसे एक प्रत्यक्ष हेल के रूप में दिखाने की बात आती है तो सुपरस्टार्स पुराने एलिमिनेशन चैंबर डिजाइन को ही सबसे सटीक मानते हैं।