Roman Reigns, Cody Rhodes, CM Punk Possibly Teaming: WWE का हालिया Saturday Night's Main Event शो जबरदस्त साबित हुआ। अगले महीने 25 जनवरी को सैन एंटोनियो, टेक्सस के फ्रॉस्ट बैंक सेंटर में Saturday Night's Main Event के एक और संस्करण का आयोजन होने वाला है। इस शो के लिए एक बड़े मैच की संभावना WWE एनालिस्ट ने जताई है।
Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर थोड़े समय पहले ही WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने जबरदस्त मैच की संभावना जताई। उन्होंने मौजूदा समय में चल रही अलग-अलग स्टोरीलाइन का जिक्र किया और अगले Saturday Night's Main Event के लिए धमाकेदार मैच के कयास लगाए। उन्होंने एक टैग टीम मैच की भविष्यवाणी की, जिसमें सीएम पंक, रोमन रेंस और कोडी रोड्स एक साथ हैं। उन्होंने कहा,
"Saturday Night's Main Event में सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस vs रोमन रेंस, कोडी रोड्स और सीएम पंक मैच कराना मजेदार होगा। WWE द्वारा सैथ, ड्रू और केविन बनाम रोमन रेंस और उसोज़ या रोमन, जे उसो और सैमी ज़ेन कराया जा सकता है। चीजें जिमी उसो की चोट पर निर्भर है। इन सभी चीजों के बावजूद रोमन रेंस, कोडी रोड्स और सीएम पंक बनाम सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस मैच कराना एकदम ही शानदार होगा।"
सैथ रॉलिंस की इस समय सीएम पंक के साथ दुश्मनी चल रही है। कोडी रोड्स और केविन ओवेंस कट्टर दुश्मन बने हुए हैं। ड्रू मैकइंटायर की असली ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी जारी है और उन्होंने रोमन रेंस से लड़ने के संकेत दिए हैं। इसी वजह से WWE चाहे, तो तीन अलग-अलग मैच बुक करने के बजाय उन्हें एक ही मैच में आमने-सामने लाया जा सकता है।
अगले WWE Saturday Night's Main Event के पहले भी रोमन रेंस का होगा बड़ा मैच
Saturday Night's Main Event में अभी समय है लेकिन उसके कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मैच होने वाला है। दोनों के बीच Raw के Netflix डेब्यू स्पेशल शो में मैच होगा। इसपर बात करते हुए सैम रॉबर्ट्स ने NotSam Wrestling पॉडकास्ट में कहा,
"मुझे लगता है कि रोमन रेंस, सोलो सिकोआ को हरा देंगे और उला फाला बतौर ट्राइबल चीफ वापस ले लेंगे। इसके बाद द रॉक आ सकते हैं और वो रिंग में आकर उन्हें घूर सकते हैं। इस तरह से शो ऑफ एयर जा सकता है।"