Roman Reigns or CM Punk Royal Rumble Winner Predicted: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट के आयोजन में अभी समय है। इन सभी चीजों के बावजूद फैंस अभी से इस शो के लिए उत्साहित हैं। वहां होने वाले Royal Rumble मैचों पर सभी की नज़र है। अब इस मुकाबले को लेकर एक WWE एनालिस्ट ने बात की और रोमन रेंस (Roman Reigns) को संभावित विजेता बताया। इसके अलावा उन्होंने सीएम पंक का नाम लिया।
Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने मेंस Royal Rumble मैच के संभावित विजेता के बारे में बात की। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस को जीतने के लिए फेवरेट बताया और फिर कहा कि अगर रोमन नहीं, तो फिर सीएम पंक इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए सबसे सही विकल्प होंगे। उन्होंने बताया कि ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट करके सीएम पंक को जीतना चाहिए। उन्होंने कहा,
"अगर रोमन रेंस नहीं, तो फिर सीएम पंक शायद जीत सकते हैं। शायद पंक ही विजेता हो। मुझे इससे दिकक्त नहीं होगी। अगर सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर पहले और दूसरे नंबर पर आते हैं और वो ही अंत में बचते हैं, तो शानदार होगा। बाद में सीएम पंक, मैकइंटायर को एलिमिनेट करके जीत दर्ज कर सकते हैं। ऐसा हो सकता है।"
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
WWE दिग्गज सीएम पंक का Royal Rumble जीतना बड़ी बात होगी
सीएम पंक का WWE करियर जबरदस्त रहा है लेकिन बड़ी चीज यह है कि उन्होंने कभी भी Royal Rumble मैच नहीं जीता है। यह एक हैरान करने वाली बात है। इसके साथ ही बेस्ट इन द वर्ल्ड ने कभी भी WrestleMania मेन इवेंट भी नहीं किया हुआ है। सीएम पंक सिर्फ एक जीत से दोनों ही चीजों को हासिल कर सकते हैं।
सीएम पंक रंबल मैच में जीत दर्ज करते हुए ही अपने करियर में इतिहास रच सकते हैं। इस जीत के साथ उनके लिए WrestleMania को मेन इवेंट करने की राह भी खुल जाएगी। अभी पंक की सैथ के साथ दुश्मनी चल रही है लेकिन उन्होंने क्लियर कर दिया है कि उनका मुख्य लक्ष्य WrestleMania मेन इवेंट करना है। देखना होगा कि यह स्टोरी किस दिशा में जाती है।