WWE Analyst Big Statement: WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने हील टर्न कोडी रोड्स के ऊपर लिया था। WrestleMania 41 में सीना ने कोडी को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की। सीना की राइवलरी मौजूदा समय में रैंडी ऑर्टन के साथ चल रही है। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि सीना के टाइटल रन को कौन खत्म करेगा। WWE विश्लेषक सैम रॉबर्ट्स ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर बात करते हुए सैम रॉबर्ट्स ने दावा किया कि कुछ समय बाद द रॉक को क्रॉस कर जॉन सीना बेबीफेस बन सकते हैं, जिस कारण उन्हें टाइटल गंवाना पड़ सकता है। रॉबर्ट्स ने कहा कि सीना के खिलाफ जाने के लिए ड्रू मैकइंटायर को अपनी तरफ रॉक ला सकते हैं। सैम रॉबर्ट्स के अनुसार,
जॉन सीना बेबीफेस बनकर ड्रू मैकइंटायर के साथ साल के अंत में मैच लड़ सकते हैं। द रॉक द्वारा चुने हुए व्यक्ति मैकइंटायर होंगे। इस तरह की पहले भी कई बार भविष्यवाणी की गई थी। अंतत: सीना को ड्रू हरा देते हैं। हम 2026 में ड्रू मैकइंटायर के साथ जाते हैं।
WWE Backlash 2025 में होगा बड़ा मैच
Backlash 2025 में जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों की राइवलरी जबरदस्त चल रही है। पिछले हफ्ते Raw में सीना ने शानदार प्रोमो दिया। अंत में ऑर्टन ने आकर उन्हें आरकेओ लगाया। इसके बाद दोनों का आमना-सामना SmackDown में हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर निशाना साधा। सीना ने रैंडी के ऊपर टाइटल फेंककर हमला किया। वो टाइटल से उन्हें मारने वाले थे लकिन ऑर्टन ने आरकेओ लगा दिया।
WWE ने दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया था। इनकी राइवलरी अब जबरदस्त होने वाली है। अंतिम बार दोनों के बीच 2017 में टक्कर हुई थी। 8 साल बाद दोनों फिर से बवाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऑर्टन टाइटल हासिल करने के मूड में लग रहे हैं। वो सीना को हराकर अपने करियर में 15वीं बार चैंपियनशिप जीत सकते हैं। दोनों की राइवलरी में आगे बहुत कुछ देखने को मिल सकता है।