Possible CM Punk Favor for Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का नाम बहुत बड़ा है। वह रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ के साथ ट्राइबल कॉम्बैट मैच का हिस्सा हैं। अब चूंकि धीरे-धीरे Royal Rumble 2025 और WrestleMania 41 का समय करीब आ जाएगा, तो उसके चलते एक बड़ा बयान आया है, जिसके मुताबिक रोमन रेंस अपना मौका गंवा सकते हैं। इस बात के दौरान यह भी बताया गया है कि ऐसा आखिर कैसे हो सकता है।
रोमन रेंस WrestleMania 41 में किसी भी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए मेंस Royal Rumble 2025 मैच जीत सकते हैं। सैम रॉबर्ट्स ने अपने पॉडकास्ट NotSam Wrestling में बताया कि असली ट्राइबल चीफ के जीतने के बाद भी वह अपना मौका सीएम पंक के फेवर के बदले में खो सकते हैं। यह फेवर ही वह कारण था, जिसके चलते पंक ने रोमन रेंस की Survivor Series 2024 के मेंस WarGames मैच में मदद की थी। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि बेहद मजेदार चीज तब होगी, जब रोमन रेंस Royal Rumble जीत जाएं और पॉल हेमन के चलते उन्हें अपने मौके को सीएम पंक को देना पड़े। इसके बाद आप रोमन रेंस vs द रॉक या सीएम पंक vs किसी भी अन्य रेसलर जैसे सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स का मुकाबला करा सकते हैं। इस तरह से अगर आप करना चाहें, तो आपके पास अब भी जॉन सीना के लिए एक वर्ल्ड टाइटल मैच का मौका खुला रहेगा।"
आप उनकी बातचीत यहां सुन सकते हैं:
WWE दिग्गज सीएम पंक का Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सैथ रॉलिंस से होगा महामुकाबला
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में आमने-सामने होंगे। यह 2013 के बाद पहला मौका होगा जब दोनों आमने-सामने सिंगल्स मुकाबला कर रहे होंगे। रॉलिंस ने पंक के SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर के साथ हुए मुकाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी। इसमें मैकइंटायर जीत गए थे और फिर यह दोनों अपनी स्टोरी शुरू करने वाले थे कि तभी ब्रॉन्सन रीड ने सुनामी मूव से रॉलिंस की हालत खराब कर दी थी। अब देखना होगा कि क्या यह दोनों अपना फ्यूड यहां खत्म कर पाते हैं या फिर इसको हम आगे भी जाते हुए देखेंगे।